प्रयागराज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : अटाला के रेस्टोरेंट में आरोपित ने की थी बमबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज में गुरुवार की देर रात पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अपाचे बाइक सवार एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश की शिनाख्त अब्दुल्ला के रूप में हुई है, जो अटाला इलाके में रेस्टोरेंट पर बमबाजी करने का आरोपी था।

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने घायल बदमाश अब्दुल्ला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही उसके एक अन्य साथी भानु प्रताप सिंह को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शातिर बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता ने बताया कि घायल बदमाश अब्दुल्ला के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि देर रात खुल्दाबाद थाना क्षेत्र की कर्बला इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अटाला बमबाजी के आरोपी सब्जी मंडी की ओर से कर्बला की ओर जा रहे हैं।

पुलिस टीम पर फायरिंग

पुलिस ने जब बदमाशों को रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें अब्दुल्ला के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- खेत गए सफाई कर्मी पर धारदार हथियार से हमला : गंभीर रूप से घायल कर्मी अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार