खेत गए सफाई कर्मी पर धारदार हथियार से हमला : गंभीर रूप से घायल कर्मी अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी :  दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम खेत गए एक सफाई कर्मी की लाठी-डंडों से पिटाई करने के साथ ही धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। हमले में गंभीर रूप से घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम न्यामतपुर का रहने वाला प्रमोद कुमार पुत्र स्व. रामनरेश ग्राम भेलौना में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। प्रमोद कुमार अपनी ड्यूटी खत्म कर घर न्यामतपुर पहुंचा और शाम को अपने खेत में धान की बेरन देखने चला गया। इसी दौरान गांव के ही रामकैलाश पुत्र राम समुझ, संतोष पुत्र रामकैलाश एवं कुशमेश पुत्र रामबरन ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

तीनों ने पहले लाठी-डंडों और घूंसे से पीटा, फिर कुशमेश ने बांके से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े। किसी तरह होश में आने के बाद प्रमोद कुमार ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया। पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। प्रमोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : वक्फ भूमि पर कब्जा, विरोध पर बनाया बंधक  

संबंधित समाचार