बाराबंकी : वक्फ भूमि पर कब्जा, विरोध पर बनाया बंधक
कोर्ट तक पहुंचा पेड़ कटान, धमकी का मामला, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
बाराबंकी : कस्बा सिद्धौर स्थित वक्फ भूमि पर अवैध कब्जा, पेड़ों की अवैध कटान का का विरोध करने पर मुतवल्ली के भतीजे को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की सुनवाई पुलिस में न होने पर पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई, तब जाकर असंद्रा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
विवरण के अनुसार असंद्रा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सिद्धौर के रहने वाले मोहम्मद कय्यूम ने कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा है कि उनके सगे चाचा मोहम्मद शब्बीर वक्फ भूमि संख्या 3860 के मुतवल्ली थे, जिस पर एक मजार, कब्रिस्तान और अन्य भूमि स्थित है। उनका कहना है कि इस भूमि पर उनके चाचा ने करीब 250 पेड़ लगाए थे, जिनमें से अधिकांश अब भी मौजूद हैं। वर्ष 2007 में जब उनके चाचा चलने-फिरने में असमर्थ हो गए, तब विपक्षी मौलाना मोहम्मद अलीम ने वक्फ भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। इसके बाद उन्होंने वहां आने वाले चढ़ावे की रकम और पेड़ों की अवैध कटान कर बिक्री से प्राप्त धनराशि का अपने निजी हित में दुरुपयोग किया।
19 अप्रैल की सुबह लगभग 10 बजे विपक्षी मोहम्मद अलीम ने अपने साथी फैय्याज तथा 20–25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर वक्फ भूमि से करीब 10 हरे पेड़ काट डाले। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे घेरकर बंधक बना लिया गया, गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से उसकी जान बची। घटना की सूचना थाना असन्द्रा, वन विभाग, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी तथा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ को भी दी, लेकिन कोई विधिक कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि विपक्षी राजनैतिक प्रभाव का उपयोग कर पुलिस कार्रवाई को प्रभावित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा तिथि बदलने की मांग
