प्रयागराज : यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा तिथि बदलने की मांग 

प्रयागराज : यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा तिथि बदलने की मांग 

उत्तराखंड पीसीएस प्री की उसी तिथि से होने जा रही शुरू 

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की पीसीएस मेंस- 2024 की परीक्षा 29 जून 2025 से शुरू हो रही है। वहीं पड़ोसी राज्य 29 जून को ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा भी आयोजित कर रहा है। ऐसे में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा और यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस- 2024 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

आयोग की परीक्षा में कई ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल हो रहे हैं, जिनके लिए यह अंतिम अवसर है। दोनों परीक्षाएं एक ही तिथि पर आयोजित होने से कई अभ्यर्थी उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस मामले में उत्तराखंड के पूर्व सलाहकार मुख्यमंत्री रहे डॉ गणेश उपाध्याय ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर यूपी लोक सेवा आयोग की ओर 29 जून से आयोजित हो रही पीसीएस मेंस परीक्षा 2024 की तिथि परिवर्तित करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने दलील दी है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री की तिथि पहले घोषित की थी जबकि यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस 2024 की तिथि बाद में घोषित की है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि अगर यूपी लोक सेवा आयोग उनके अनुरोध को स्वीकार कर लेता है तो उत्तराखंड और यूपी के सैकड़ों बेरोजगार नौजवानों के हित में यह फैसला होगा। यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस मेंस 2024 परीक्षा की तिथि बदले जाने से दोनों राज्यों के सैकड़ों परीक्षार्थी दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकेंगे। 

गौरतलब है कि यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस मेंस 2024 की परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच प्रस्तावित की गई है। दो जिलों प्रयागराज और लखनऊ में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा 2024 के तहत 947 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। हम आपको बता दें कि यूपी लोकसेवा आयोग ने 28 फरवरी 2025 को पीसीएस प्री 2024 का रिजल्ट घोषित किया था। इसके बाद 947 पदों के लिए 15066 तक अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें:-मानसून की दस्तक : हवा-बूंदाबांदी के बाद 33 हजार की लाइन ब्रेकडाउन

ताजा समाचार

यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़ 
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ है: प्रियंका गांधी