मानसून की दस्तक : हवा-बूंदाबांदी के बाद 33 हजार की लाइन ब्रेकडाउन

मानसून की दस्तक : हवा-बूंदाबांदी के बाद 33 हजार की लाइन ब्रेकडाउन

डेढ़ सौ गांवों की बिजली ठप, इनवर्टर भी जवाब दे गए, उमस और गर्मी से दो लाख आबादी बेहाल

बाराबंकी, अमृत विचार : गुरुवार दोपहर हल्की हवा और बूंदाबांदी के बाद निंदूरा के पास 33 हजार वोल्ट की लाइन ब्रेकडाउन हो गई, जिससे कस्बा फतेहपुर समेत करीब डेढ़ सौ गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस कारण करीब दो लाख की आबादी को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा।

दोपहर 12 बजे हुई बूंदाबांदी के बाद अचानक फाल्ट आने से फतेहपुर कस्बा, देवखारिय, गंगोली, हसनपुर टांडा, ररिया, इसेपुर, बसारा, इसरोली, बिलौली, हजरतपुर, जरखा, मदनपुर, सिहाली, गुरुसेल, मझगवा, लालपुर, इब्राहिमपुर सहित कई गांव अंधेरे में डूब गए। शाम छह बजे तक भी बिजली बहाल नहीं हो सकी थी। उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। दुकानदारों के इनवर्टर भी ठप हो गए, जिससे कारोबार पर असर पड़ा। इस संबंध में अधिशासी अभियंता नीरज गर्ग ने बताया कि बारिश और हवा के कारण निंदूरा के पास हाईटेंशन लाइन ब्रेक हो गई थी। पेट्रोलिंग के बाद फॉल्ट का पता लगा लिया गया है और सप्लाई जल्द बहाल की जाएगी।

पहली बारिश बनी मुसीबत, टूटी पुलिया से घरों में घुसा गंदा पानी

ग्राम अम्बौर में जहां पहली बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं जल जीवन मिशन के जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह बारिश मुसीबत बनकर टूट पड़ी। गांव की टूटी पुलिया और जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। इससे ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया, साथ ही मवेशियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

समाजसेवी सुभाष यादव और अंबरेश यादव ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बनी पुलिया काफी समय से टूटी है, लेकिन जिम्मेदारों ने इसे ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई। परिणामस्वरूप पहली ही बारिश में गांव में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विकास खंड मसौली के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या के समाधान की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश तो शहर में सूखा 

गांव में बारिश
भीषण गर्मी के बीच आसमान पर आ जा रहे बादल भी लुका छिपी का खेल कर रहे हैं। गुरुवार को सफदरगंज फतेहपुर आदि इलाकों में बादल जमकर बरसे तो जिला मुख्यालय पर गर्मी का कब्जा रहा। लोग बारिश की आस लगाए रहे पर बादल बरसे नहीं। इस समय एक दिन पूर्व कुछ देर की बारिश के बाद फौरी राहत तो मिली पर उससे ज्यादा आफत धूप निकलने पर हो गई। चारों ओर उमस भरी गर्मी का माहौल बन गया लोग और ज्यादा परेशान हो गए हालांकि रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है।

आमजन और ज्यादा बारिश की उम्मीद कर रहे पर बादल बरस ही नहीं रहे। गुरुवार को आलम यह रहा कि जिले के सफदरगंज, फतेहपुर इलाकों में कई जगहों पर खूब पानी बरसा, यहां तक कि निचले इलाकों में पानी तक भर गया। ग्रामीणों ने इस बारिश का खूब मजा लिया लेकिन जिला मुख्यालय समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में सूखा ही पड़ा रहा। हवाएं चलीं पर उमस बराबर बनी रही। शहर में लोग बादलों की इस लुका छिपी को लेकर मायूस नजर आए। सफदरगंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में हुई बारिश के बाद गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : टप्पेबाजी की वारदातों से बना भय का माहौल