लखीमपुर खीरी : बाघ के हमले से किशोर गंभीर घायल, ग्रामीणों में दहशत

बांकेगंज/कुकरा, अमृत विचार। गोला वन रेंज के पश्चिमी बीट के रत्नापुर गांव के निकट सड़क के किनारे घास काट रहे 12 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी कुकरा पर बाघ ने हमलाकर गंभीर घायल कर दिया। घटनास्थल के नजदीक कार्य कर रहे सिख किसानों के पहुंचने पर बाघ किशोर को छोड़कर गन्ने के खेत में चला गया।
ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार शाम पांच बजे कुकरा निवासी प्रदीप कुमार (12) अपने छोटे भाई के साथ पशुओं के लिए चारा काटने के लिए रत्नापुर के पास गया था। रत्नापुर को जाने वाली पक्की सड़क के किनारे गन्ने के खेत के नजदीक प्रदीप कुमार घास काट रहा था। उसका छोटा भाई उसके पास ही खड़ा था। अचानक गन्ने के खेत से निकलकर बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ के हमले को देख उसका छोटा भाई चीखने चिल्लाने लगा। किसी तरह किशोर संघर्ष करके बाघ के चंगुल से छूटकर धान के खेत की ओर भागा। धान के खेत में जाकर वह गिर गया।
उधर छोटे भाई की चीख पुकार सुनकर आसपास झाला डालकर रह रहे सिख किसान और अन्य खेतों में कार्य कर रहे लोग लाठी डंडा लेकर बाघ की ओर किशोर को बचाने के लिए दौड़े। अचानक बड़ी भीड़ देखकर बाघ खेत में आगे चला गया। किशोर को खून से लथपथ देख उसे बांकेगंज सीएससी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे फॉरेस्टर अफजल खान ने बताया कि बाघ के हमले से ही किशोर घायल हुआ है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: जंगल से भटककर गांव पहुंचे हिरण को कुत्तों ने नोचकर मार डाला