महंगा होगा रेलवे का टिकट, 1 जुलाई से AC और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से नया किराया लागू करने की योजना बना रहा है। इस बदलाव से सामान्य और लंबी दूरी के यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। हालांकि, कुछ श्रेणियों में किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो राहत की बात है।

नए किराया नियमों के तहत, दूसरी श्रेणी (सामान्य) में 500 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए प्रति किलोमीटर आधा पैसा ज्यादा देना होगा।

इसके अतिरिक्त, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (गैर-एसी) में यात्रा करने वालों को प्रति किलोमीटर 1 पैसा अधिक चुकाना पड़ेगा। AC श्रेणी के टिकटों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है, जहां प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। उपनगरीय (सबअर्बन) ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।

1 (42)

मासिक सीजन टिकट की कीमतों में भी कोई वृद्धि नहीं की गई है। खबरों के अनुसार, रेलवे ने हाल ही में टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किया है। पहले, टिकट की पुष्टि यात्रा से चार घंटे पहले होती थी, लेकिन अब रेलवे एक नए सिस्टम पर काम कर रहा है। इसके तहत, कन्फर्म सीटों का चार्ट यात्रा से 24 घंटे पहले जारी होगा।

रेलवे ने इस नई बुकिंग प्रणाली के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसका परीक्षण भी शुरू हो चुका है। 6 जून से राजस्थान के बीकानेर डिवीजन में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। यह प्रणाली अभी एक ट्रेन तक सीमित है और अब तक इसमें कोई तकनीकी समस्या नहीं आई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इसे कुछ हफ्तों तक परखा जाएगा।

तत्काल टिकट बुकिंग में आधार सत्यापन अनिवार्य

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार प्रमाणीकरण आवश्यक होगा। रेल मंत्रालय ने 10 जून 2025 को एक निर्देश जारी कर सभी रेलवे जोनों को इसकी सूचना दी। मंत्रालय का कहना है कि यह नियम इसलिए लागू किया गया है ताकि तत्काल योजना का लाभ केवल वास्तविक यात्रियों को मिले, न कि टिकट दलालों या अनधिकृत एजेंटों को।  

अब तत्काल टिकट केवल भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही बुक किए जा सकेंगे, और इसके लिए आधार सत्यापन अनिवार्य होगा। इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से तत्काल बुकिंग प्रक्रिया में एक अतिरिक्त चरण जोड़ा जाएगा, जिसमें आधार-आधारित OTP सत्यापन करना होगा। इसका मतलब है कि टिकट बुक करने से पहले आपको अपने आधार नंबर के माध्यम से एक OTP सत्यापित करना होगा।  

एजेंटों पर तत्काल बुकिंग के लिए प्रतिबंध

रेल मंत्रालय ने अनधिकृत एजेंटों द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग में हस्तक्षेप रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। नए नियमों के अनुसार, रेलवे के अधिकृत बुकिंग एजेंट पहले दिन तत्काल टिकट बुकिंग के शुरुआती आधे घंटे के दौरान टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।  

एसी क्लास बुकिंग: सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक एजेंटों के लिए बुकिंग बंद रहेगी।  

नॉन-एसी क्लास बुकिंग: सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।

रेल मंत्रालय का कहना है कि यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है ताकि सामान्य यात्री बिना किसी परेशानी के तत्काल टिकट बुक कर सकें।  

रेलवे प्रणाली में तकनीकी सुधार

इन नए नियमों को लागू करने के लिए रेल मंत्रालय ने सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) और IRCTC को आवश्यक तकनीकी बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सभी जोनल रेलवे डिवीजनों को इन बदलावों की जानकारी दी गई है। इसका उद्देश्य तत्काल बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुचारू और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाना है।

यह भी पढ़ेः जम्मू पराठा से लेकर कश्मीरी दम आलू तक... कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलेगा ये लजीज स्पेशल खाना

संबंधित समाचार