Delhi Encounter: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी रोमिल वोहरा, हरियाणा सरकार ने रखा था 3,10,000 रुपये का इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी को मार गिराया जिसकी पहचान रोमिल वोहरा के रूप में हुई है और उस पर तीन लाख दस हजार रुपये का ईनाम था। स्पेशल सेल एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि कल देर रात हरियाणा पुलिस की एसटीएफ से सूचना प्राप्त हुई थी कि कईं आपराधिक मामलों में वांछित रोमिल दिल्ली में आने वाला है।

 इस पर हरियाणा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक संयुक्त टीम ने मिलकर उसे पकड़ने की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि आज सुबह दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ के इलाके में हरियाणा बार्डर के पास पुलिस की टीम ने रोमिल को घेर लिया। पुलिसकर्मियों ने उसे आत्मसर्पण के लिए कहा लेकिन रोमिल ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। 

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें रोमिल घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गये जिसमें हरियाणा पुलिस का एक उपनिरीक्षक शामिल है। 

उन्होंने कहा कि रोमिल कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। रोमिल ने ही कुरुक्षेत्र में सनसनीखेज़ शान्तनु हत्याकांड तथा यमुनानगर में एक जघन्य तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दर्ज एक आर्म्स एक्ट के मुकदमे में भी वांछित चल रहा था। हरियाणा सरकार ने उस पर 3,10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। 

संबंधित समाचार