Israel-Iran ceasefire: ईरान और इजरायल पर भड़के ट्रंप, कहा- दोनों ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजराइल और ईरान ने शत्रुता समाप्त करने के लिए मंगलवार की समय-सीमा समाप्त होने के बाद हमले करके युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन किया है। हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने लगातार हो रहे हमलों पर निराशा व्यक्त की।

ट्रंप ने कहा, “उन्होंने इसका उल्लंघन किया, लेकिन इजरायल ने भी इसका उल्लंघन किया। मैं इजरायल से खुश नहीं हूं।" अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल माडिया पर एक पोस्ट में कहा- "इज़राइल! उन बमों को मत गिराओ। अगर तुम ऐसा करते हो, तो यह एक बड़ा उल्लंघन होगा, अपने पायलटों को तुरंत घर ले आओ!"

संघर्ष विराम शुरू होने के बाद भी दागी गई मिसाइलें

बीरशेबा: इजरायल और ईरान के बीच अस्थायी तौर पर मंगलवार को घोषित संघर्ष विराम उस समय खटाई में पड़ता नजर आया जब तेल अवीव ने दावा किया कि एक दूसरे के खिलाफ हमले नहीं करने को लेकर बनी सहमति के दो घंटे बाद उसके हवाई क्षेत्र में मिसाइलें दागी गई हैं और वह जवाबी कार्रवाई करेगा। 

ईरान की सेना ने इजराइल पर मिसाइल दागने से इनकार किया। लेकिन सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, मध्यरात्रि में उत्तरी इजरायल में धमाकों की आवाजें गूंज उठीं और सायरन बजने लगे। इससे पहले, इजरायल और ईरान दोनों ने अपने 12 दिवसीय युद्ध को समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम योजना को स्वीकार कर लिया था। 

इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने मिसाइल हमलों को संघर्षविराम का उल्लंघन बताया और इजरायल की सेना को ‘‘तेहरान पर हमला करने और शासन के लक्ष्यों और आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए गहन अभियान’’ फिर से शुरू करने का निर्देश दिया। 

यह भी पढ़ें:-Israel-Iran ceasefire: डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर पर संकट के बादल, इजरायल और ईरान के बीच तनातनी तेज

संबंधित समाचार