'ताश के पत्तो की तरह बिखर गए कंगारू' टेस्ट क्रिकेटर में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया पर बरपाया कहर, 180 रन पर निपटाया

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया को 180 रन पर आउट करने के बाद चार विकेट जल्दी गंवा दिये। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 57 रन बनाये थे।

news post  (13)

ब्रेंडन किंग पदार्पण करते हुए 23 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 ओवर में 180 रन पर आउट हो गई जो वेस्टइंडीज में उसका न्यूनतम स्कोर है। 

एक के बाद एक विकेट से कंगारू पस्त

वेस्टइंडीज के लिये जेडेन सील्स ने 60 रन देकर पांच विकेट लिये लेकिन शामार जोसेफ सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे जिन्होंने 46 रन देकर चार विकेट चटकाये। आस्ट्रेलिया के लिये सिर्फ उस्मान ख्वाजा (47), ट्रेविस हेड (59) और कप्तान पैट कमिंस (28) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। दो सप्ताह पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन 212 रन पर आउट हो गई थी। एक घंटे के खेल के बाद आस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 22 रन था। 

news post  (16)

मार्नस लाबुशेन की जगह खेल रहे सैम कोंस्टास चौथे ओवर में जोसेफ की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। कैमरन ग्रीन को आते ही गली में किंग ने जीवनदान दिया। वह तीन रन बनाकर जोसेफ की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच दे बैठे।

news post  (15)

चोटिल स्टीव स्मिथ की जगह चौथे नंबर पर उतरे जोश इंगलिस ने सील्स की गेंद पर विकेटकीपर शाइ होप को कैच थमाया। ख्वाजा ने ट्रेविस हेड के साथ 89 रन की साझेदारी की जो आस्ट्रेलियाई पारी की सबसे बड़ी साझेदारी थी। हेड चाय के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। आखिरी तीन विकेट सील्स ने लिये।

ये भी पढ़े : सूर्यकुमार ने जर्मनी में कराई Sports Hernia की सफल सर्जरी, वापसी को लेकर कही ये बात

संबंधित समाचार