खेल मंत्रालय ने शुरू की WhatsApp Chatbot सर्विस, युवाओं के लिए MYBharat पोर्टल पर डिजिटल सेवा होगी आसान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। खेल मंत्रालय ने भारत के युवाओं के लिए डिजिटल जुड़ाव बढ़ाने और सेवाओं तक पहुंच को सुव्यवस्थित करने के एक प्रगतिशील कदम के तहत ‘माई भारत’ पोर्टल के साथ व्हाट्सएप एकीकरण शुरू किया है। व्हाट्सएप चैटबॉट अब माई भारत पोर्टल पर लाइव है और इसे सीधे व्हाट्सएप (7289001515) के द्वारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

यह मंच बातचीत करने का अधिक आसान, वास्तविक समय और उपयोगकर्ता के अनुकूल तरीका प्रदान करता है। इसमे सभी पंजीकृत माई भारत उपयोगकर्ताओं को अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम, स्वयंसेवा के अवसर, सीवी निर्माण, मेंटरशिप, संगठन में शामिल होने/निर्माण, किसी भी मुद्दे की रिपोर्ट करने और माय भारत सहायता तक पहुंचने की सुविधा मिलती है। व्हाट्सएप चैटबॉट में सत्र शुरू करने के लिए व्यक्ति को 7289001515 नंबर पर ‘हॉय’ संदेश भेजना होगा। व्यक्तिगत लॉगिन पहचान ओटीपी के माध्यम से पहचानी जाएगी और सत्र स्थापित किया जाएगा। 

इसके आगामी संस्करणों में इन-ऐप रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड के साथ नोटिफिकेशन, इवेंट में भागीदारी के लिए मीडिया अपलोड, रिमाइंडर और फॉलोअप, प्रोफाइल/कार्य पूरा करने संबंधित सुविधा होगी। इसके अलावा लेन-देन संबंधी सेवाओं के अलावा, चैटबॉट का उपयोग स्वचालित रिमाइंडर भेजने, प्रमाणपत्र वितरित करने, अन्य संसाधन दस्तावेज और अनुपालन अलर्ट साझा करने के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : क्रिकेटर रिंकू सिंह के BSA बनने पर संशय, सामने आई ये बड़ी वजह


 

संबंधित समाचार