क्रिकेटर रिंकू सिंह के BSA बनने पर संशय, सामने आई ये बड़ी वजह 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) बनने की राह आसान नहीं। दरअसल, बीएसए नियमावली ही उनकी प्रस्तावित सरकारी नौकरी में बाधा बन सकती है। बीएसए नियमावली के मुताबिक रिंकू सिंह का इस पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा जबकि, उन्होंने अभी हाईस्कूल भी पास नहीं किया है। 

हालांकि, शैक्षिक अर्हता पूरी करने के लिए सात वर्षों की शिथिलता का प्रावधान है, जिसका लाभ लेने के बाद भी रिंकू सिंह इस पद के लिए आवश्यक शैक्षिक अर्हता पूरी नहीं कर सकेंगे क्योंकि वर्तमान समय से अगर गणना करें तो उन्हें पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने में कम से कम आठ साल का वक्त लगेगा, जो कि शिथिलता अवधि के तय मानक से ज्यादा होगा। फिलहाल विभाग की ओर से भी कोई पहल इस संबध में नहीं की गई है।

ये भी पढ़े : लखनऊ : क्रिकेटर रिंकू सिंह बनेंगे बीएसए, शिक्षा विभाग ने शुरू की नियुक्ति की तैयारी

संबंधित समाचार