UP News: वरिष्ठ और वयोवृद्ध कलाकारों को मिलेगी विशेष पेंशन, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विख्यात राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह का जीर्णोद्धार के बाद शुक्रवार को प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लोकार्पण किया। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने बताया कि कलाकारों के हित में एक पारदर्शी भुगतान प्रणाली विकसित की जा रही है। जिससे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पारिश्रमिक का भुगतान सीधे कलाकारों के बैंक खातों में किया जाएगा। वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध कलाकारों के लिए विशेष पेंशन योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इस पर क्रियान्वयन किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि संस्कृति और संगीत को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है, जिससे लोककलाओं एवं पारंपरिक सांस्कृतिक स्वरूपों को नया जीवन व व्यापक मंच प्राप्त हो सके। प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि प्रदेश में ब्लॉक स्तर से जिला स्तर तक सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिनके विजेताओं को उत्तर प्रदेश दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

प्रेक्षागृह में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कार्यशाला का समापन किया गया। इसमें कृतिका त्रिपाठी के निर्देशन में प्रतिभागियों ने राग भूपाली में शास्त्रीय गायन जब हृदय समर्पित होता है को अच्छे अंदाज में प्रस्तुत किया। नमन सिंह के निर्देशन में सुगम संगीत की प्रस्तुति हुई। गौरव सिंह के निर्देशन में गीत दिल है छोटा सा पर गिटार वादन सुनने को मिला। एकता मिश्रा के निर्देशन में प्रस्तुत कथक नृत्य में गुरु वंदना एवं तीन ताल में नृत्य प्रस्तुत किया गया। सौम्या वर्मा के निर्देशन में भरतनाट्यम नृत्य में शिव स्तुति की प्रस्तुति हुई।

इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह के स्वागत भाषण से हुई। सुप्रसिद्ध लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी, संस्कृति मंत्री के सलाहकार जेपी सिंह, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य रंजन कुमार, सचिव नियोजन सेल्वा कुमारी जे, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद रणबीर प्रसाद, बिरजू महाराज कथक संस्थान की अध्यक्ष प्रो. कुमकुम धर, राय उमानाथ बलि के पौत्र स्वरेश्वर बली और संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः Good News: छह शहरों की संवरेगी सूरत, 71 करोड़ से बनेगा रीजनल प्लान, जानें क्या कुछ है नया

संबंधित समाचार