Good News: शिक्षकों की बेटियों की शादी के लिए पांच रुपये के योगदान से मिलेगी पांच लाख की सहायता, TSCT ने की कन्यादान योजना की शुरुआत
लखनऊ, अमृत विचारः कोरोना महामारी के दौरान परिषदीय शिक्षकों की मदद के लिए गठित टीचर सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने एक अनूठी पहल शुरू की है। चार लाख से अधिक शिक्षकों के इस संगठन ने शिक्षकों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता के लिए कन्यादान योजना लॉन्च की है।
इस विशेष योजना के तहत केवल पांच रुपये के प्रतीकात्मक योगदान से जरूरतमंद बेटियों की शादी के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। पूरी तरह स्वैच्छिक इस योजना का लक्ष्य शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त करना है। टीएससीटी पहले से ही 15 रुपये के योगदान से सदस्य शिक्षकों के निधन पर उनके परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता प्रदान करता है।
संगठन से जुड़े और दो साल तक नियमित सदस्य रहे शिक्षक इस योजना का लाभ लेने के लिए एक जुलाई से अपनी जिला इकाई के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। टीएससीटी के संस्थापक विवेकानंद ने बताया कि पांच रुपये का यह योगदान एक लिफाफे के मूल्य के रूप में लिया जाएगा। यदि तीन लाख शिक्षकों ने भी योगदान दिया, तो 15 लाख रुपये एकत्र होंगे, जिससे तीन बेटियों की शादी के लिए पांच-पांच लाख रुपये की सहायता दी जा सकेगी। इस तरह, एक लिफाफे के एक तिहाई मूल्य से एक बेटी की शादी में बेहतर सहयोग संभव होगा।
कोई शुल्क नहीं, केवल पंजीकरण जरूरी
विवेकानंद ने स्पष्ट किया कि कन्यादान योजना केवल वैध सदस्यों के लिए है। इसमें शिक्षक की एक बेटी के विवाह के लिए सहायता दी जाएगी, जिसमें गोद ली गई या कानूनी रूप से अपनाई गई बेटी भी शामिल है। 55 वर्ष की आयु तक जुड़ने वाले शिक्षक सेवानिवृत्ति तक इस योजना का लाभ ले सकेंगे। संगठन में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं है, केवल वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण कराना होगा।
तीन महीने पहले आवेदन अनिवार्य
टीएससीटी के संस्थापक ने बताया कि वर्तमान में संगठन से चार लाख शिक्षक जुड़े हैं। कन्यादान योजना के लिए बेटी की शादी से तीन महीने पहले आवेदन करना जरूरी होगा। आवेदन के बाद जिला स्तर पर जांच की जाएगी। केवल व्यवस्था शुल्क जमा करने वाले शिक्षक ही इस योजना में भाग ले सकेंगे। नियमित शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षामित्र, अनुदेशक और अनुचर भी इसका लाभ उठा सकेंगे। आवेदक की मानव संपदा आईडी और वेबसाइट पर दर्ज जानकारी का मिलान किया जाएगा, साथ ही आधार कार्ड भी लिया जाएगा। संगठन के स्थानीय सदस्य शादी में शामिल भी होंगे।
शिक्षकों के निधन पर 148 करोड़ की सहायता
टीएससीटी लखनऊ के जिला संयोजक अवधेश कुमार ने बताया कि संगठन की स्थापना 26 जुलाई 2020 को कोरोना काल में हुई थी। इसमें शिक्षक के निधन पर प्रत्येक सदस्य से 15 रुपये का योगदान लेकर उनके परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। अब तक 350 से अधिक शिक्षकों के निधन पर उनके परिजनों को 148 करोड़ रुपये की मदद दी जा चुकी है। इसकी पूरी जानकारी संगठन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बीमारी में सहायता की योजना भी शुरू
अवधेश कुमार ने बताया कि एक मई 2025 से गंभीर बीमारी की स्थिति में शिक्षकों के लिए सहायता योजना शुरू की गई है। गंभीर बीमारी के कारण शिक्षक की मृत्यु या आर्थिक कमजोरी की स्थिति में 50 हजार से पांच लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी। दो लाख से अधिक खर्च होने पर यह सहायता प्रदान की जाएगी, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
