UPSC या UPPSC उत्तीर्ण करने वाले पूर्व प्रशिक्षुओं को मिलेगा ‘मेंटर’ बनने का मौका, छत्रपति शाहू जी महाराज संस्थान ने मांगे आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) या उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले पूर्व प्रशिक्षुओं को ‘मेंटर’ बनने का मौका मिलेगा। छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ने इच्छुक लोगों से आवेदन मांगें हैं।

समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में मेंटरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत एक खास पहल की गई है। इस बार उन युवाओं को ‘मेंटर’ बनने का अवसर दिया जा रहा है, जिन्होंने पूर्व के वर्षों 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24 में संस्थान से कोचिंग ली है और संघ लोक सेवा आयोग या उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है।

संस्थान की ओर से ऐसे पूर्व में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो वर्तमान बैच के छात्रों को मार्ग दर्शन और प्रेरणा देने के इच्छुक हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 11 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट www.bhagidaribhawan.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी पवन कुमार यादव ने बताया कि पांच युवाओं का चयन किया जाएगा, जिन्हें प्रत्येक कक्षा के लिए 500 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। संस्थान के अनुसार चयनित प्रेरकों को अनिवार्य रूप से तय समयावधि के लिए मेंटरिंग गतिविधियों में सहभागिता करनी होगी। यह पहल पूर्व के उम्मीदवारों के अनुभव का लाभ वर्तमान अभ्यर्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

मालूम हो कि समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के युवा उम्मीदवारों को आईएएस-पीसीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाई जाती है।

यह भी पढ़ेः RTE: स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक्शन में DM, लखनऊ में इन Schools पर दर्ज होगी FIR

संबंधित समाचार