प्रतापगढ़ : सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से आक्रोश, थाने का घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार : जिले में ब्राह्मण समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उदयपुर और कोहड़ौर थाना क्षेत्र के आरोपियों ने फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे समाज के लोग आक्रोशित हो गए।

कोहड़ौर थाना क्षेत्र के रामापुर गांव का रहने वाला नन्हे विश्वकर्मा ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज की महिलाओं पर अर्मादित टिप्पणी की थी। ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं. जितेंद्र बिहारी पांडेय के नेतृत्व में लोगों ने कोहड़ौर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।

उदयपुर थाने में भी हुई कार्रवाई

उदयपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के आरोपी ने भी फेसबुक पर ब्राम्हण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। अखिल भारतीय ब्राम्हण परिवार के पदाधिकारियों ने उदयपुर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ कोहड़ौर धनंजय राय ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगी।

दुकानदार को पीटकर किया अधमरा

रानीगंज थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गांव में एक दुकानदार को दबंगों ने पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि दुकानदार से दबंग अंडा बनवाकर खाते हैं और पैसा मांगने पर टालमटोल करते हैं। शनिवार रात भी ऐसा ही हुआ, जिसके बाद दबंगों ने दुकानदार को लाठी-डंडों से पीट दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में कूड़ा उठाने के विवाद में सफाईकर्मी की पिटाई, सिर फटा

संबंधित समाचार