लखनऊ में कूड़ा उठाने के विवाद में सफाईकर्मी की पिटाई, सिर फटा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ अमृत विचार : लखनऊ के अलीगंज इलाके में एक सफाईकर्मी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि कूड़ा उठाने के विवाद में दो लोगों ने नगर निगम के सफाईकर्मी आनंद कुमार को पीट दिया, जिससे उसका सिर फट गया और हाथ में चोटें आईं।

क्या है मामला?

आनंद कुमार और उनके साथी रविवार सुबह माइकल रोड पर सफाई कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उनसे अपने घर के पास का कूड़ा उठाने को कहा। आनंद ने मना किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बाद में मारपीट की। इस दौरान आनंद को डंडों और ईंटों से मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

अलीगंज पुलिस ने पीड़ित की पत्नी रंजीता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। इंस्पेक्टर अलीगंज अशोक सोनकर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आनंद कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज में सांसद चंद्रशेखर आजाद को हाउस अरेस्ट, समर्थकों ने किया पथराव

संबंधित समाचार