केसरी चैप्टर 2 का मुरीद हुआ ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर: जमकर की तारीफ, कहा-गुमनाम नायकों की याद दिलाती है फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियाँवाला बाग़ की तारीफ की है। अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में प्रदर्शन के बाद अब जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इस फ़िल्म ने भारत की सबसे महत्वपूर्ण और अक्सर अनदेखी की जाने वाली ऐतिहासिक घटनाओं में से एक के अपने दमदार चित्रण के लिए दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है। 

करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव में हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी द्वारा निर्मित फिल्म केसरी चैप्टर 2 ,जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 

कुछ फ़िल्में आपके साथ रहती हैं...

क्रिकेट आइकन हरभजन सिंह ने इस फ़िल्म की तारीफ़ की है। उन्होंने कहा, कुछ फ़िल्में आपके साथ रहती हैं, यह फ़िल्म भी उनमें से एक है। केसरी चैप्टर 2 सिर्फ़ कोर्ट रूम या नरसंहार के बारे में नहीं है। यह उस समय न्याय के लिए खड़े होने के बारे में है जब दुनिया आपके ख़िलाफ़ हो। इसे देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। हम हमेशा नायकों के बारे में बात करते हैं, यह कहानी आपको उन गुमनाम नायकों की याद दिलाती है, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी। खुशी है कि हमारे इतिहास का यह दमदार अध्याय अब हर भारतीय के देखने के लिए जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हो रहा है। 

गौरतलब है कि अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म केसरी चैप्टर 2 की कहानी वकील सी शंकरन नायर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्‍होंने ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य को अदालत में घसीटा था। वह इस सच्चाई को उजागर करना चाहते थे कि यह हत्‍याकांड एक जानबूझकर किया गया नरसंहार था। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी. शंकरण का किरदार निभाया है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ता है। वहीं, आर माधवन वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं जबकि अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है।

ये भी पढ़े : 'War 2' प्रमोशन के लिए ऋतिक-एनटीआर नहीं दिखेंगे साथ, आखिर क्यों बनाई एक-दूसरे से दुरी, सामने आई ये वजह

संबंधित समाचार