Amroha: बैराज से 60182 क्यूसेक पानी छोड़ा...तिगरी का जलस्तर स्थिर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गजरौला, अमृत विचार। पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में खूब बारिश हो रही है। इसकी वजह से तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, मगर शनिवार को जलस्तर स्थिर रहा। वहीं खादर क्षेत्र में परेशानी बरकरार है।

खेतों में पानी भरा होने की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पशुओं के लिए चारे की समस्या भी खड़ी हो गई है। बिजनौर बैराज से 60182 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, लेकिन तिगरी गंगा से इससे ज्यादा पानी डिस्चार्ज हो गया। तिगरी गंगा का जलस्तर शनिवार को स्थिर रहा। बाढ़ खंड विभाग ने गंगा का जलस्तर 199.70 सेमी दर्ज किया। जलस्तर तो स्थिर है, लेकिन गंगा किनारे रखी झोपड़ियों में पानी भरने की वजह से पुरोहितों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

कई पुरोहितों ने अपनी झोपड़ी पीछे हटा ली हैं। वहीं, ओसीता जगदेपुर गांव के आसपास के खेतों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। खेतों पर जा रहे किसानों को पानी के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है। खेतों में पानी भरा होने पर चारा काटना भी किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है। जेई सुभाष कुमार ने बताया कि बिजनौर बैराज से 60182 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। लेकिन इससे ज्यादा पानी तिगरी गंगा से डिस्चार्ज किया गया है। जिससे जलस्तर स्थिर है।

संबंधित समाचार