लखनऊ में एफसीआई में नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 2 लाख
अमृत विचार,लखनऊ: भारतीय खाद्य विभाग में नियुक्ति कराने का झांसा देकर जालसाज ने बेरोजगार से दो लाख रुपये ऐंठ लिए। खदरा निवासी हरीश बहेलिया ने बताया कि साल 2021 में वे नौकरी के लिए प्रयासरत थे। इसी दौरान त्रिवेणी नगर तृतीय निवासी पायल और वासु के माध्यम से उनकी मुलाकात खदरा रूपपुर निवासी अतुल सिंह से हुई। बातचीत में अतुल ने भारतीय खाद्य विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
आरोपी की चिकनी-चुपड़ी बातों पीड़ित ने 2 लाख रुपये दिए। कुछ माह बाद आरोपी ने पीड़ित को डाक के जरिए भारतीय खाद्य निगम का नियुक्ति पत्र भेज दिया। पीड़ित नियुक्ति पत्र लेकर संबंधित विभाग पहुंचा, जहां पत्र जाली होने का पता चला। पीड़ित ने संपर्क कर रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने 35 हजार दिए। पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर गुहार लगाई।
पुलिस की ओर से दबाव बनाने पर आरोपी ने करीब 85 हजार रुपये लौटाए। शेष रुपये मांगने पर आरोपी ने धमकाया। पीड़ित ने डीजीपी कार्यालय में शिकायत की। जिसके बाद मदेयगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें:- यौम-ए-आशूरा : दसवीं मुहर्रम पर गमगीन माहौल में दफ्न किए गए ताजिए
