यौम-ए-आशूरा : दसवीं मुहर्रम पर गमगीन माहौल में दफ्न किए गए ताजिए
जुलूसों में उमड़ा सैलाब, दीदार में बरसी आखें, फिजां में गूंजती रहीं या हुसैन या हुसैन की सदाएं
बाराबंकी, अमृत विचार : दसवीं मोहर्रम के मौके पर जिले भर में अकीदतमंदों ने गम और अकीदत के साथ इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में ताजियों के जुलूस निकाले। रविवार की सुबह से शुरु हुआ जुलूसों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान शामिल लोगों ने हैरतअंगेज कलाओं का प्रदर्शन किया और जगह-जगह पर जंजीर और कमां का मातम कर कर्बला की यादें ताजा कीं। इस दौरान जिले भर में "या हुसैन" की सदाएं गूंजती रहीं।
शहर के कटरा स्थित मीर मासूम अली के इमामबाड़े से ताजिया जुलूस निकला, जो सिटी चौकी, घंटाघर, धनोखर होते हुए निबलेट तिराहे तक पहुंचा। वहीं, देवा रोड स्थित मौलाना गुलाम अस्करी हाल, बेलहरा हाउस और लाइनपुरवा से ताजिए का जुलूस भी निबलेट तिराहे पर आकर इस मुख्य जुलूस में शामिल हुआ। जुलूस में नौजवानों और मासूम बच्चों ने बेगमगंज स्थित शाही मस्जिद के पास खूनी जंजीरी मातम कर इमाम हुसैन की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की। कोतवाली होते हुए कर्बला पहुंचने के बाद ताजियों को दफ्न किया गया।
अहले सुन्नत समुदाय के लोगों ने भी कर्बला दूर है, जाना जरूर है जैसे नारों के साथ अपनी अकीदत का इज़हार किया। इनका जुलूस नगर के फजलुर्रहमान पार्क से निकला और हजारों की संख्या में ताजियादारों ने बेगमगंज स्थित कर्बला पहुंचकर ताजियों को सुपुर्दे-खाक किया। ताजियों के जुलूसों के चलते कर्बलाओं और कब्रिस्तानों पर मेले जैसा माहौल बना रहा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
मसौली प्रतिनिधि के अनुसार नवीं मुहर्रम को चौक पर रखे गये ताजियों का जुलूस दसवी मोहर्रम को गमगीन माहौल में अक़ीदत एव सादगी से निकाला गया। कस्बा सआदतगंज, अनुपगंज, रामपुर कटरा, बांसा, बड़ागाँव, मसौली, शहाबपुर त्रिलोकपूर, भयारा, नैनामऊ, सहित पूरे इलाके में रविवार की सुबह जुलूस पूरी अकीदत व एहतराम के साथ निकले। जुलूस में लोग या हुसैन या हुसैन के नारे लगाते रहे। जिससे पूरा इलाका गमगीन हो गया। अक़ीदतमंद जगह जगह शबील खीचड़ा व पुलाव का वितरण कर रहे थे। देर शाम नम आँखों के साथ गमगीन माहौल में ताजियों को दफन किया गया।
रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को दसवीं मोहर्रम का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। कस्बा रामनगर में ग्राम पंचायत बुढ़वल से जुलूस निकालकर बदोसराय मार्ग होते हुए आगे बढ़ा। इस दौरान या हुसैन की सदाएं गूंजती रही। जुलूस के दौरान मुकामी व मेहमान अंजुमनो के कार्यकर्ताओं ने मार्मिक अंदाज में नौहे पढ़कर सीनाजनी की और तलवारबाजी छप्पन छुरी का मातम किया। जुलूस में शामिल सभी ताजियादारों ने देर शाम वापसी करते हुए कर्बला तालाब पर गम और मातम के बीच ताजियों को दफन किया। जुलूस में मुख्य रूप से मो जाबिर खान, जलील अहमद, इसरार सभासद, मिस्कीन उस्ताद सहित तमाम लोग शामिल रहे। शांति व सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए उप जिलाधिकारी विवेक शील यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत पाठक, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी चौकी इंचार्ज सुढियामऊ राम अवतार राम उप निरीक्षक वीरपाल सिंह उमेश यादव अखिलेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।
सिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमरावां से होते हुए मकनी पुरवा, शाहपुर लाला पुरवा डीह होते हुए जुलूस निकला, जिसके बाद गम का इजहार करते हुए ताजिया दफ्न किए गए। देवा प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा देवा में रविवार को अकीदतमंदों ने गम और अज़ादारी के साथ ताजियों का जुलूस निकाला। सबसे पहले सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह परिसर में अलग-अलग मोहल्लों से ताजिये एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस कस्बे के पारंपरिक रास्तों से होता हुआ कर्बला पहुंचा, जहां ताजियों को विधिपूर्वक सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
जुलूस के दौरान अकीदतमंद "या हुसैन या हुसैन" की सदाओं के साथ मातम करते चले। अंजुमनों ने नौहा और सीनाजनी कर शहीदे करबला को खिराजे अकीदत पेश की इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन साहबे आलम वारसी, नियाज अहमद, मोहम्मद शरीफ, सभासद रिजवान अहमद रिज्जू, मोहम्मद सलमान सहित कई संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान कस्बे के विभिन्न ताजिया इमामबाड़ों को आकर्षक तरीके से सजाया गया और जगह-जगह अलाव व सबीलें भी लगाई गई थीं।
सुबेहा प्रतिनिधि के अनुसार दसवीं मोहर्रम का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच आदर्श नगर पंचायत सुबेहा के विभिन्न वार्डो से निकाला गया। नगर पंचायत सुबेहा सहित आस पास के विभिन्न गांवों के ताजियादारो ने ताजियों को लेकर जुलूस निकाल मातम मनाया। इस दौरान या हुसैन की सदाएं गूंजती रही। सुरक्षा के मद्देनजर सुबेहा थाना पुलिस के जवान जगह-जगह पर मुस्तैद रहे।
सफदरगंज प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत चमनशाह किठूरी में 10वीं मोहर्रम पर अलग अलग अंजुमन की टीमों ने गश्त उठाकर अज़ादारी के जुलूस निकाला। इस दौरान या हुसैन या हुसैन की सदाएं बुलंद की गयी। पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा। जुलूस में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान गयासुद्दीन अहमद नीलू वर्मा, बीडीसी जीशान मियां मक़बूल ख़ान, सिराजुद्दीन, नासिर खान, राजे खान, अब्दुल राउफ, मो0 फ़हीम, मो0 अय्यूब, मो0 नसीम, जुनैद शाह, कय्यूम शाह फरीद शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या की आशंका
