बाराबंकी में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या की आशंका
बाराबंकी, अमृत विचार : सतरिख थाना क्षेत्र के इमलिहा मजरे गेहंदवर गांव में रविवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतका की पहचान लक्ष्मी (35) पत्नी राज यादव के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 13 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका का भाई विकास यादव, निवासी धौंकलपुर नगर कोतवाली मौके पर पहुंचा और सतरिख पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बहन की मौत को संदिग्ध बताते हुए गले पर चोट के निशान होने का आरोप लगाया और हत्या की आशंका जताई।
विकास यादव ने अपनी बहन की हत्या का आरोप पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है, हालांकि अभी तक घटना का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका लंबे समय से बीमार चल रही थी और चार वर्ष पूर्व उसका ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन भी हुआ था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष का बयान : बांग्लादेश जैसा होने जा रहा हिंदुस्तान के हिंदुओं का हाल
