बाराबंकी में खाता हुआ खाली, ऑनलाइन लोन से महिला अंजान
बैंक बोला, ओटीपी से हो सकती है सहमति, पुलिस से की गई शिकायत, जांच शुरु
बाराबंकी, अमृत विचार : ग्राम मामापुर की रहने वाली ग्रामीण महिला की हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब उसे पता चला कि बैंक खाता खाली हो चुका है। वजह, उस पर 91 हजार रुपये का कर्ज है। जबकि महिला के अनुसार उसने न किसी लोन के लिए आवेदन किया न ही सहमति दी। बैंक साइबर फ्राड की ओर इशारा कर रहा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मामापुर की रहने वाली सरजू देवी पत्नी गिरधारी लाल यूनियन बैंक की शाखा में खाता धारक हैं। हाल ही में जब वह अपने खाते से जुड़ी जानकारी के लिए बैंक पहुंचीं, तो पता चला कि उनका खाता माइनस 91 हजार रुपये में है। महिला के मुताबिक उन्होंने जब बैंक कर्मचारियों से इस बारे में पूछा, तो उन्हें बताया गया कि यह लोन बैंक शाखा से नहीं, बल्कि किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लिया गया है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि लोन की प्रक्रिया में ओटीपी या लिंक के माध्यम से महिला की सहमति ली गई हो।
साथ ही, लोन की किस्तें समय पर नहीं कट पाने के कारण खाता माइनस में चला गया। आशंका यह भी कि महिला के खाते से जुड़े मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल हुआ हो। फिलहाल सरजू देवी ने थाना देवा में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक चंदा यादव का कहना है कि अभी कुछ भी तय नहीं कहा जा सकता। बैंक से विस्तृत दस्तावेज और जानकारी मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस मामले में साइबर फ्राड की आशंका भी जताई जा रही हालांकि पीड़िता का साफ कहना है कि उन्होंने न तो कोई ओटीपी साझा किया, न लोन के लिए सहमति दी, न ही किसी को खाता चलाने की अनुमति दी। अग्रणी जिला प्रबंधक सौरभ मौर्य ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है। शिकायत मिलने पर महिला के साथ न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में अंडरपास पर नहीं स्पीड ब्रेकर, हो रहे हादसे : दो कारों की टक्कर में टला हादसा
