बाराबंकी में अंडरपास पर नहीं स्पीड ब्रेकर, हो रहे हादसे : दो कारों की टक्कर में टला हादसा
बाराबंकी, अमृत विचार : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर स्थित अंडरपासों पर स्पीड ब्रेकर न होने से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार की सुबह एक बार फिर ऐसा ही हादसा हुआ, जब दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि दोनों वाहनों में सवार लोग बाल-बाल बच गए, हालांकि एक कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के करीब 4 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार अौसानेश्वर मंदिर की ओर से हैदरगढ़ आ रही थी। इस कार में एक पुलिसकर्मी सवार था। दूसरी ओर एक कार में सवार मुस्लिम परिवार बाराबंकी की ओर से लखनऊ जा रहा था। जैसे ही दोनों वाहन सर्विस रोड पर स्थित अंडरपास के पास पहुंचे, अचानक आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिसकर्मी की कार क्षतिग्रस्त हो गई।
लोगों का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर अंडरपासों के पास स्पीड ब्रेकर न होने के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। पहले भी क्षेत्रवासियों ने कई बार अंडरपासों के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द अंडरपासों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में फंदे से लटका मिला किसान का शव : जमीन बिक्री को लेकर चल रहा था विवाद
