बाराबंकी में फंदे से लटका मिला किसान का शव : जमीन बिक्री को लेकर चल रहा था विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : जमीन बेंचने के बाद परिवार में चल रहे विवाद के बीच एक व्यक्ति ने आम की बाग में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार बदोसरांय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरापुर में सोमवार सुबह ग्रामीणों ने बाग में आम के पेड़ से बने फंदे से एक युवक को लटकते देखा। कुछ देर बाद मृतक की पहचान रामसुरेश उर्फ बुधराम के रूप में की गई। बताया जा रहा कि मृतक दो दिनों से ट्यूबवेल की रखवाली के लिए खेत में ही सोता था। उसका शव ट्यूबवेल से महज 100 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक ने अपनी जमीन को बेच दी थी। इस जमीन विक्रय को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सालिक राय और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में आशा बहुओं का फूटा ग़ुस्सा, आंदोलन की चेतावनी

संबंधित समाचार