बाराबंकी में स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में आशा बहुओं का फूटा ग़ुस्सा, आंदोलन की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : देवां रोड स्थित गांधी भवन में सोमवार को आशा बहू स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आशा और आशा संगिनी कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को मुखर रूप से रखा।

बैठक के दौरान आशाओं ने बताया कि हर महीने की क्लस्टर बैठक में भुगतान से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा तक नहीं करने दी जाती, कोई आशा या संगिनी भुगतान की बात करती है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है। आरोप लगाया कि संस्थागत प्रसव के नाम पर 2 से 3 हजार रुपये और जन्म प्रमाण पत्र के लिए 100 से 200 रुपये की अवैध वसूली की जाती है।

इस कारण कई लाभार्थी निजी अस्पतालों का रुख करते हैं, जिससे आशा बहुओं को सीएचसी से कोई मानदेय नहीं मिलता। बताया कि आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं की 9 माह तक देखभाल करती हैं, टीकाकरण, जांच और प्रसव के लिए प्रेरित करती हैं, लेकिन उन्हें कई-कई महीनों तक भुगतान नहीं मिलता। बैठक में आशाओं ने देयों की सूची पेश की, जिनका भुगतान अभी तक लंबित है।

आशाओं ने चेतावनी दी कि यदि 14 जुलाई तक सभी लंबित देयों का भुगतान नहीं किया गया, तो वे 15 जुलाई से काम बंद और कलम बंद धरना प्रदर्शन शुरू करेंगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनीता देवी, रेनू वर्मा, किशोरी, नीलम वर्मा, निशा, प्रेमलता, मुन्नी देवी, तारावती, माया, मीना मिश्र, सोनी सिंह आदि आशाएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें:- जामुन के पेड़ से फंदे पर लटका मिला महिला का शव : दामाद के साथ रह रही थी शकुन्तला, घटना के बाद दामाद फरार

संबंधित समाचार