जामुन के पेड़ से फंदे पर लटका मिला महिला का शव : दामाद के साथ रह रही थी शकुन्तला, घटना के बाद दामाद फरार
ग्रामीणों ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाए जाने की जताई आशंका
अमृत विचार, लखनऊ : बीबीडी थाना अंतर्गत जुग्गौर नरेंदी गांव में सोमवार को दामाद के साथ रह रही शकुंतला देवी (45) का शव जामुन के पेड़ से फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों ने हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाए जाने की आशंका जताई। घटना के बाद दामाद घर से भाग निकला। हालांकि, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी सूचना
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब सात बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्राम प्रधान सुरेश कुमार ने जामुन के पेड़ से शकुंतला देवी के शव को फंदे से लटकता देख सूचना दी थी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई। जांच में पता चला कि लगभग एक दशक पूर्व पति परेश की मौत के बाद शकुंलता दामाद के साथ रह रही थी। शकुंलता को फंदे से लटकता देख ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शकुंतला के पैर जमीन पर स्पर्श हो रहे थे। जिसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की मौत पर हत्या और आत्महत्या का संशय बरकरार है। फिलहाल, सास शकुंलता की मौत के बाद दामाद घर से भाग निकला। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच को बढ़ाएगी। जांच में मिले साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल, मृतका के पास से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:- ओडिशा का शिक्षक चला रहा था डिजिटल अरेस्ट गिरोह, गिरफ्तार
