यूपी में 2.6 करोड़ बच्चों को दी जाएगी विटामिन-ए की खुराक, 9 अगस्त तक चलेगा अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर में बुधवार से विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम शुरू किया गया। एक माह तक चलने वाल यह विशेष अभियान 9 अगस्त तक चलेगा। जिसमें नौ माह से पांच वर्ष तक के 2.6 करोड़ से अधिक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि अभियान का उद्देश्य बच्चों को रतौंधी, अंधापन, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता और कुपोषण जैसी गंभीर समस्याओं से बचाना है। स्वस्थ बचपन, सशक्त उत्तर प्रदेश की दिशा में यह कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसके आलावा यदि कोई बच्चा मीजल्स-रूबेला की खुराक से वंचित है, तो इस अभियान के तहत उसे वह खुराक भी दी जाएगी।

महाप्रबन्धक, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि 2.6 करोड़ बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। जिसमें नौ से 12 माह के 29 लाख 24 हजार 590 बच्चे, एक से दो साल के 55 लाख 91 हजार 900 बच्चे और दो से पांच साल के 1 करोड़ 76 लाख 35 हजार 567 बच्चे हैं। डॉ. मनोज के मुताबिक गत वर्ष इस कार्यक्रम के अंतर्गत 93.54 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया था।

राष्ट्रीय स्तर से बेहतर प्रदर्शन

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार एनएफएचएस-4 में प्रदेश के 44 प्रतिशत बच्चों ने विटामिन-ए की खुराक ली थी, जबकि एनएफएचएस -5 में यह आंकड़ा बढ़कर 74 प्रतिशत हो गया है जो कि राष्ट्रीय औसत (71.2 प्रतिशत) से भी बेहतर है।

विटामिन-ए की कमी से होने वाली समस्याएं
  1. रतौंधी और अंधापन
  2. रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी
  3. गंभीर व दीर्घकालिक बीमारियां
  4. कुपोषण और मृत्यु दर में वृद्धि
विटामिन-ए के फायदे
  1. आंखो की रोशनी की रक्षा
  2. कुपोषण से बचाव
  3. बीमारियों से लड़ने की शक्ति में वृद्धि

यह भी पढ़ें:-UP अवैध धर्मांतरण मामला: 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए छांगुर बाबा और नसरीन, ATS करेंगी पूछताछ

संबंधित समाचार