Bihar Politics: बिहार बना ‘Crime Capital of India’, कुर्सी बचा रहे हैं सीएम, राहुल गांधी का नीतीश हमला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में अपराध की कई हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने सोशल मीडिया मचं एक्स के जरिए आरोप लगाया कि नीतीश के राज में यह प्रदेश ‘‘ क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया ’’ बन गया है और मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचा रहे हैं तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे के मंत्री ‘ कमीशन ’ कमा रहे हैं। 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार बचाने का चुनाव है। उन्होंने एक खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि बिहार में 11 दिनों में 31 हत्याएं हुई हैं। कांग्रेस नेता ने ‘ एक्स ’ पर पोस्ट किया , ‘‘ बिहार बना ‘ क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया ’ - हर गली में डर , हर घर में बेचैनी। बेरोज़गार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुंडाराज। ’’ 

cats

राहुल गांधी ने आरोप लगाया , ‘‘मुख्यमंत्री कुर्सी बचा रहे हैं , भाजपा के मंत्री कमीशन कमा रहे हैं। ’’उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा, ‘‘ मैं फिर दोहरा रहा हूं कि इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं , बिहार को बचाने का है।’’

यह भी पढ़ें:-UP में 'स्कूल चलो अभियान' को और प्रभावी बनाने के निर्देश, सीएम योगी ने कहा- शिक्षा से वंचित न हो एक भी बच्चा

संबंधित समाचार