बदायूं: हिंदू युवती को घर रखने की जानकारी, पता चला दोनों ने किया प्रेम विवाह
उझानी, अमृत विचार। पुलिस को सूचना मिली कि एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती ने घर रखा है। सूचना मिलने पर हिंदू संगठन पहुंचे। पता चला कि युवती ने अपनी मर्जी से शादी की और वह आठ महीने की गर्भवती भी है। हाईकोर्ट ने सुरक्षा को लेकर आदेशित किया है। जिसपर पुलिस और हिंदू संगठनों के लोग वापस हो गए।
मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव ननाखेड़ा निवासी युवती दिल्ली की नागलोई में रहकर काम करती थी। वहीं गांव धनियाखेड़ा निवासी मुजाहिद भी नौकरी करता था। शनिवार को पुलिस और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को सूचना मिली की मुजाहिद ने हिंदू युवती को बंधक बनाया है। पुलिस और संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंची। तो युवती ने पुलिस को कोर्ट का उनकी सुरक्षा करने का आदेश दिखाया।
युवती ने बताया कि उन दोनों ने साल 2024 में प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि युवती के पिता ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी लेकिन उसके बालिग होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। युवती के माता-पिता को भी अब दिक्कत नहीं है। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा व अन्य पदाधिकारी वापस लौट गए।
