लखनऊ में जमानत पर छूटे हत्यारोपी ने होटल कर्मी की गोली मारकर की हत्या
लखनऊ, अमृत विचार : चिनहट के विकल्पखंड स्थित होटल ईशान इन के कर्मचारी दिवाकर यादव (20) की सोमवार देर रात जमानत पर छूटे हत्यारोपी ने होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नशे में धुत प्रेमिका संग बाइक छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक को कब्जे में लेकर सीसी फुटेज व सर्विलांस की मदद से शुक्रवार तड़के पुलिस ने हत्यारोपी व उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि होटल के बाहर हुए नशे में धुत प्रेमिका से अभद्रता के चलते हत्यारोपी ने दिवाकर यादव की हत्या की। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मूल रूप से सुल्तानपुर स्थित जयसिंहपुर निवासी उदय सेन यादव और बाराबंकी निवासी देवेन्द्र मिश्रा पार्टनरशिप में चिनहट के विकल्पखंड में होटल ईशान चला रहे हैं। होटल में उदय सेन का ममेरा भाई दिवाकर यादव निवासी बिलारी जयसिंहपुर काम करता था। होटल मालिक देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि देर रात उनके साथ उदयसेन, शुभम समेत अन्य लोग खड़े थे। इसी बीच होटल के कमरे में इवेंट के काम से 16 जुलाई से रूकी पुष्पा गौतम उर्फ पायल निवासी गुलरिया चरगावां गोरखपुर हालपता ग्वारी गांव विकास खंड-5 नशे की हालत में फोन पर बात करते हुए बाहर आई। तभी किसी बात को लेकर उसका होटलकर्मी दिवाकर से विवाद हो गया था।
विवाद इतना बढ़ा कि दिवाकर ने पुष्पा से दोबारा होटल न आने की बात कही। यह सुन कर वह कमरे में गई और प्रेमी प्रॉपर्टी डीलर आकाश तिवारी निवासी गोसाईंगंज अयोध्या हालपता मटियारी कंचनपुर को फोन कर बुलाया। वह पहुंचा तो पुष्पा कमरे से बाहर निकल आई। तभी उसने दिवाकर की तरफ अंगुली करते हुए कहा कि इसी ने विवाद किया था। यह सुनकर आकाश से भी विवाद हुआ। वह पुष्पा को लेकर वहां से चला गया। करीब 15 मिनट बाद दोनों वापस लौटे। इसी दौरान आकाश ने पिस्तौल निकालकर दिवाकर को गोली मार दी।
गले में गोली लगने से दिवाकर खून से लथपथ होकर गिर पड़े। घायल दिवाकर को होटलकर्मियों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या की सूचना पर चिनहट पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने होटल मालिक बाराबंकी निवासी देवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर आकाश व पुष्पा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर कब्जे में ले लिया है।
दूसरे होटल में छिपे हुए मिले : इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आकाश और पुष्पा दोनों हत्या के बाद बाइक स्टार्ट न होने पर दोनों छोड़कर भाग निकले थे। उसके बाद कुछ दूरी पर स्थित दूसरे होटल में जाकर छिप गए थे। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने करीब चार घंटे में दोनों दबोच लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि दिवाकर ने हाेटल में पुष्पा से अभद्रता करते हुए कमेंट किया था।
नहीं बरामद हुआ असलहा : छानबीन में पता चला कि घटना के बाद आकाश ने अपनी साथी को फोन कर बुलाया। उसे असलहा व अन्य सामान दिया। इसके बाद वह असलहा लेकर भाग गया। संदिग्ध की आखिरी लोकेशन बाराबंकी में मिली थी। दो टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं।
चाय विक्रेता हत्याकांड में अक्टूबर में हुआ था गिरफ्तार : 26 जुलाई 2023 को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में चाय विक्रेता राजेश की हत्या हुई थी। वारदात में पुलिस ने सूत्रधार ललिता कोरी समेत 11 आरोपियों को जेल भेजा था। फरार आकाश तिवारी को अक्टूबर 2024 को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कुछ माह पहले ही आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आया था। जनवरी 2024 में आरोपी आकाश पर बीबीडी थाने में बलवा, मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
तीन माह पहले ही काम करने आया था दिवाकर : पिता सतीश यादव ने बताया कि दिवाकर तीन माह पहले ही होटल में काम करने आया था। ममेरे भाई उदय ने चालक की नौकरी दिलाने की बात कही थी। एक सप्ताह पहले दिवाकर ने खेत में काम कराने के लिए पिता को रुपये भेजे थे। दिवाकर की छोटी बहन प्रिया की फरवरी में शादी तय है। वह बहन की शादी की तैयारी कर रहा था कि कोई कमी न रहे। परिवार में एक भाई और तीन भाई है।
