IND VS PAK: एशिया कप को लेकर हंगामा, क्या खेल मंत्रालय लगा पाएगा मुकाबले पर रोक, जानें पूरी कहानी
नई दिल्लीः एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला प्रस्तावित है। शेड्यूल के ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई और कई लोग सरकार से इस मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या भारत सरकार या खेल मंत्रालय इस मैच को रोक सकता है?
इस साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। ऐसे में भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है। हालांकि, वास्तविकता यह है कि खेल मंत्रालय का इस मामले में सीधा दखल संभव नहीं है।
खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, “बीसीसीआई स्वतंत्र रूप से काम करती है और अभी ‘नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल’ लागू नहीं हुआ है। इसलिए मंत्रालय की कोई औपचारिक भूमिका नहीं है। फिर भी, हम देखेंगे कि बीसीसीआई जनता की भावनाओं का कैसे जवाब देती है।”
इसका अर्थ है कि बीसीसीआई एक स्वायत्त संगठन है और वह अपने निर्णय लेने में स्वतंत्र है। लेकिन अगर देश में विरोध की लहर तेज होती है, तो बीसीसीआई पर अप्रत्यक्ष दबाव पड़ सकता है।
एशिया कप का आयोजन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) करती है, जिसके प्रमुख वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं। यह टूर्नामेंट आईसीसी का हिस्सा नहीं है।
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। अगर दोनों टीमें टूर्नामेंट में आगे बढ़ती हैं, तो दो और मुकाबले हो सकते हैं। इन मैचों से प्रसारणकर्ताओं को भारी मुनाफा होने की उम्मीद है, क्योंकि भारत-पाक मुकाबलों की विज्ञापन दरें सबसे अधिक होती हैं।
सोनी नेटवर्क ने 8 साल के लिए एसीसी से 170 मिलियन डॉलर में प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं। अगर भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होता, तो प्रसारणकर्ता को काफी बड़ा नुकसान होगा, जिसका असर एसीसी के अन्य सदस्य देशों की आय पर भी दिखेगा, लेकिन बीसीसीआई को इससे ज्यादा कुछ प्रभाव नहीं होगा। छोटे क्रिकेट देशों को नुकसान हो सकता है।
यूएई में होगा टूर्नामेंट
9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में एशिया कप आयोजित होगा। यह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो 2026 टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं, जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की टीमें शामिल हैं।
