IND vs PAK: कहीं भड़के लोग, तो कोई मिल रहा सपोर्ट, एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर जानें क्या बोले दिग्गज खिलाड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, और दोनों के बीच 14 सितंबर को मुकाबला तय है। इस खबर ने भारतीय प्रशंसकों में गुस्सा और उत्साह दोनों पैदा कर दिया है। कुछ लोग इस मैच का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने भी इस मुद्दे पर अपनी अलग-अलग राय दी है। इस बीच, भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस तरह के मैचों का विरोध किया था।

भारत-पाकिस्तान मैच पर विवाद क्यों?

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की बात सामने आई थी, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसके जवाब में पाकिस्तान से ड्रोन हमले की कोशिश हुई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इन घटनाओं ने भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ा दिया। कई लोग मांग कर रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए, जिसमें क्रिकेट मैच भी शामिल हैं। भारतीय सरकार ने भी कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया खातों पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद खबरें आईं कि भारत एशिया कप से हट सकता है, लेकिन टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल ने साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान न केवल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, बल्कि एक ही ग्रुप में होंगे।

सौरव गांगुली का समर्थन

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस मुद्दे पर एएनआई से बात करते हुए कहा, "मेरे विचार से यह ठीक है। खेल को चलते रहना चाहिए। पहलगाम में जो हुआ, वह गलत था। आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है, और भारत ने इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। फिर भी, खेल को इससे अलग रखना चाहिए।"

मोहम्मद अजहरुद्दीन की राय

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, "मेरा मानना है कि अगर खेलना है, तो हर जगह खेलना चाहिए। अगर द्विपक्षीय सीरीज में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेल रही हैं, तो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी नहीं खेलना चाहिए। लेकिन अंतिम फैसला सरकार और क्रिकेट बोर्ड का होगा।"

गौतम गंभीर का पुराना बयान फिर चर्चा में

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने एक टीवी शो में कहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। उनका यह बयान अब फिर से वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा था, "कोई भी क्रिकेट मैच, फिल्म या कलाकार हमारे देशवासियों और सैनिकों की जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। मेरा मानना है कि जब तक आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं होता, भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी गतिविधि नहीं होनी चाहिए।" हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह उनका निजी विचार है, और अंतिम निर्णय क्रिकेट बोर्ड और सरकार का होगा।

एशिया कप में तीन बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान मुकाबला

14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच तय है। टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार, ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 राउंड होगा, जिसमें दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें पहुंचेंगी। भारत और पाकिस्तान अपने-अपने ग्रुप में मजबूत टीमें हैं, इसलिए सुपर-4 में भी इनके बीच मुकाबला होने की संभावना है। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो सितंबर में तीन बार भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेः Monsoon Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा बलों को दी बधाई, कहा- हमारी सरकार जो कहती है, वही करती है

संबंधित समाचार