Himachal Pradesh Accident: मंडी में खाई में गिरी बस, एक व्यक्ति की मौत, नौ घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मंडी। हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के बाहु-चैलचौक-जहल मार्ग पर टूना के पास गुरुवार शाम एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से 44 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना काशावारी के पास उस समय हुई जब शीतला बस सेवा का वाहन जहल से चैलचौक लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तीखे मोड़ पर बस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह खाई में गिर गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को गोहर के सिविल अस्पताल पहुँचाया। मृतक की पहचान नौण गाँव निवासी किशोरी की पत्नी निर्मला (44) के रूप में हुई है।

घायलों में सपना देवी (शाला गांव), बुद्धि देवी, भारती और मीरा देवी (तरौर), कंडक्टर अमन ठाकुर (नलेड़), ड्राइवर का बेटा प्रकाश (सेगली), मीना देवी, चंद्रा देवी और भामा देवी (नौण) शामिल हैं। उप-विभागीय मजिस्ट्रेट बचितर सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि की और कहा कि प्रशासन ने समय पर बचाव और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने कहा कि बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जाँच जारी है।

बाहु-चैलचौक-जहल मार्ग, जिसका अक्सर निजी बसों द्वारा उपयोग किया जाता है, अपनी संकरी और घुमावदार सड़कों के लिए जाना जाता है। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर खराब रखरखाव और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर बार-बार चिंता जताई है और निजी परिवहन संचालकों पर कड़ी निगरानी रखने की माँग की है। इस मानसून सत्र में 31 जुलाई तक बारिश से संबंधित और सड़क दुर्घटनाओं में 173 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 85 लोगों की मौत शामिल है। 

यह भी पढ़ेंः अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने जारी किया समन, जानें क्या है पूरा मामला 

संबंधित समाचार