भारत में Tesla ने खोला पहला चार्जिंग स्टेशन, मुंबई के BKC में Supercharging Stalls

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई।  वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने वित्तीय राजधानी में एक अनुभव केंद्र के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करने के कुछ सप्ताह बाद सोमवार को देश में अपनी पहली चार्जिंग सुविधा शुरू की। कंपनी ने बयान में कहा कि बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में वन बीकेसी में स्थापित टेस्ला चार्जिंग स्टेशन में चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल (डीसी चार्जिंग) और चार डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल (एसी चार्जिंग) हैं। 

बयान के अनुसार, सितंबर तिमाही तक लोअर परेल, ठाणे और नवी मुंबई में तीन और ऐसी सुविधाएं स्थापित करने की योजना है। टेस्ला ने 15 जुलाई को 59.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाले अपने मॉडल वाई के पेश करने के साथ भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित शुरुआत की थी। साथ ही यहां अपना पहला अनुभव केंद्र भी खोला था। 

ये भी पढ़े : भारत में गूगल प्ले पर Cash Prize वाले गेम का प्रस्ताव को मिली परमिशन, CCI ने 2024 में कंपनी के खिलाफ दिए थे जांच के आदेश