LEGEN-Z T10 League: रॉयल चैलेंजर्स और बंगाल टाइगर्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा लीग, कई इंटरनेशनल खिलाड़ी भी आएंगे नजर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्रॉफी का अनावरण करके राजस्थान की राजधानी जयपुर में 7 अगस्त से शुरू होने वाले लेजेंडी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत की। मंगलवार रात आयोजित इस समारोह में अजहरुद्दीन के साथ क्रिकेट जगत की कई प्रमुख हस्तियां, टीम मालिक और लीग के अधिकारी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर अजहरुद्दीन ने कहा, “लेजेंडी टी10 जैसे आयोजन युवा खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय दिग्गजों के साथ खेलने का अवसर प्रदान करते हैं, जो बेहद प्रेरक है। यह टूर्नामेंट न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि नई प्रतिभाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा भी देता है।” उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि इस मंच से कई नए सितारे उभरेंगे। 

लीग के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद ने कहा, “लगातार ट्रिपल हेडर मुकाबलों और एक शानदार फाइनल के साथ, हम खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखने के लिए उत्साहित हैं।” लीग की सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया, “हमारा उद्देश्य क्रिकेट को अधिक समावेशी और प्रेरणादायक बनाना है, जो जमीनी स्तर से जुड़ा हो। यह लीग गली क्रिकेट से लेकर स्टेडियम की चकाचौंध तक, हर प्रतिभा को अवसर प्रदान करने का एक सेतु है।” 

लेजेंडी टी10 के संस्थापक और सीईओ चिरंजीव दुबे ने कहा, “हमारा लक्ष्य युवा खिलाड़ियों के सपनों को हकीकत में बदलना और उन्हें उन क्रिकेट दिग्गजों के साथ खेलने का मौका देना है, जिन्हें वे वर्षों से अपना आदर्श मानते हैं। हमें गर्व है कि उनके सपने अब साकार हो रहे हैं।” 

टूर्नामेंट का शुभारंभ 7 अगस्त को जयपुर के सवाई मानसिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जहां पहला मुकाबला शाम 5 बजे रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली और बंगाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। उद्घाटन के दिन तीन मैच होंगे। दूसरा मुकाबला शाम 7 बजे साउथर्न यूनाइटेड और एमपी स्पार्टन्स के बीच होगा, जबकि रात 9 बजे होने वाला तीसरा और मुख्य मुकाबला मुंबई स्टार्स और राजस्थान रेडर्स के बीच होगा। 

लीग चरण 7 से 11 अगस्त तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे। नॉकआउट राउंड 12 अगस्त को होगा, और फाइनल मुकाबला 13 अगस्त को रात 7 बजे खेला जाएगा। इस लीग में हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, तिलकरत्ने दिलशान, इरफान पठान, यूसुफ पठान और एरॉन फिंच जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारे छह फ्रेंचाइजी टीमों का नेतृत्व करेंगे। साथ ही, 74 भारतीय खिलाड़ियों को स्थानीय ट्रायल्स के जरिए चुना गया है।

यह भी पढ़ेंः सिराज पर ध्यान देना जरूरी नहीं तो..., आरपी सिंह ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जीतने के बाद BCCI को दी चेतावनी, जानें क्या कहा

संबंधित समाचार