Sholay 50th anniversary: टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में शोले का स्पेशल प्रीमियर, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया भावात्मक पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। भारतीय सिनेमा की कालजयी कृति 'शोले', जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था, अपनी रिलीज के 50 साल पूरे करने जा रही है। इस विशेष अवसर पर, फिल्म को 4 के रिस्टोर्ड संस्करण में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में 6 सितंबर 2025 को प्रदर्शित किया जाएगा। यह फिल्म, जो 15 अगस्त 1975 को पहली बार दर्शकों के सामने आई थी, भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर मानी जाती है।

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की पहल

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए 'शोले' के 4के संस्करण को टीआईएफएफ में उत्तरी अमेरिका के प्रीमियर के लिए चुना है। सोशल मीडिया पर इस घोषणा के साथ एक आकर्षक पोस्टर साझा करते हुए फाउंडेशन ने लिखा, "रमेश सिप्पी की यह महान कृति 50 साल का जश्न मना रही है। 6 सितंबर 2025 को रॉय थॉमसन हॉल में 1,800 सीटों के भव्य समारोह में इसकी विशेष स्क्रीनिंग होगी।" इस पहल ने फिल्म प्रेमियों में उत्साह जगा दिया है।

अमिताभ बच्चन की भावनात्मक प्रतिक्रिया

इस अवसर पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "कुछ कहानियां हमेशा के लिए दिल में बस जाती हैं, और 'शोले' उनमें से एक है। इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव अविस्मरणीय था। उस समय हमें नहीं पता था कि यह भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रचेगी। शुरुआती नाकामी से लेकर बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व सफलता तक, इस फिल्म ने हर मोड़ पर हमें भावनात्मक यात्रा कराई।" उन्होंने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि मूल अंत और कुछ हटाए गए दृश्यों को शामिल करने का उनका प्रयास प्रशंसनीय है। अमिताभ ने उम्मीद जताई कि यह फिल्म आज भी नई पीढ़ी को मंत्रमुग्ध करेगी।

शोले: भारतीय सिनेमा का गौरव

जी.पी. सिप्पी द्वारा निर्मित और रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित 'शोले' ने मुंबई के मिनर्वा थिएटर में लगातार पांच साल तक प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया। इस फिल्म ने न केवल कहानी और निर्देशन के मामले में, बल्कि अपने गीतों और संवादों के जरिए भी लोगों के दिलों में जगह बनाई। "कितने आदमी थे?" जैसे संवाद आज भी लोगों की जुबान पर हैं। संजीव कुमार, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी और अमजद खान जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे कीर्तिमान तोड़ दिए।

MUSKAN DIXIT (32)

नई पीढ़ी के लिए एक उपहार

'शोले' का यह 4के रिस्टोर्ड संस्करण न केवल पुराने प्रशंसकों के लिए एक नॉस्टैल्जिक अनुभव होगा, बल्कि नई पीढ़ी को भी इस कालजयी कृति से रूबरू होने का मौका देगा। टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इसकी स्क्रीनिंग भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को और मजबूत करेगी।

यह भी पढ़ेंः Asia Rugby Under-20 Championship: यूएई को हराकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास..., सेमीफाइनल में पहुंची महिला टीम

संबंधित समाचार