जौनपुर में IGRS पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता, DIOS समेत 10 अफसरों का वेतन रुका 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता दिखाना कई अधिकारियों को भारी पड़ गया। अगस्त 2025 के मूल्यांकन में जिले का प्रदर्शन सबसे खराब पाए जाने, अधिकतर शिकायतों पर असंतोषजनक फीडबैक आने और स्थलीय निरीक्षण न किए जाने पर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कड़ा रुख अख़्तियार करते हुए डीआईओएस सहित दस अधिकारियों का वेतन रोक दिया है। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गंभीर नाराज़गी जताते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम (नोडल), प्रभागीय वन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, सदर, मडियाहू, शाहगंज, बदलापुर व मछलीशहर के तहसीलदारों समेत कई बीडीओ व नगर निकाय अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दे दिया, इतना ही नहीं, सभी संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण लेकर डीएम कार्यालय में हाज़िर होने का फरमान सुनाया गया है। चेतावनी दी गई है कि समय पर जवाब न मिलने या असंतोषजनक उत्तर की स्थिति में मामला उच्चाधिकारियों को भेजकर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़े : 

मऊ विधानसभा क्षेत्र में नहीं होगा उपचुनाव, अदालत से राहत मिलने के बाद अब्बास अंसारी को वापस मिली विधायिकी

संबंधित समाचार