मऊ विधानसभा क्षेत्र में नहीं होगा उपचुनाव, अदालत से राहत मिलने के बाद अब्बास अंसारी को वापस मिली विधायिकी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। बाहुबली स्व. मुख्तार अंसारी के पुत्र और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल हो गई है। विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को सदस्यता बहाली का आदेश जारी कर दिया। जारी आदेश में कहा गया है कि अदालत से राहत मिलने के बाद अब्बास अंसारी को फिर से मऊ विधानसभा क्षेत्र का वैध सदस्य माना जाएगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे ने उनकी सदस्यता बहाली का आदेश जारी कर दिया। बता दें कि मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को स्थानीय अदालत ने बीती 31 मई को फौजदारी के मुकदमे में दो वर्ष की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।

अब्बास ने स्थानीय अदालत के फैसले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद न्यायालय द्वारा उनकी सजा को निलंबित करने का आदेश दिया गया था। हाईकोर्ट से बीती 20 अगस्त को दिए गए आदेश के अनुपालन में विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाली की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी।

ये भी पढ़े : 

डेंगू से अभी राहत, जकड़ रहा मलेरिया...सरकारी अस्पतालों में बढ़े 100 से अधिक मरीज

 

संबंधित समाचार