डेंगू से अभी राहत, जकड़ रहा मलेरिया...सरकारी अस्पतालों में बढ़े 100 से अधिक मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी में अभी डेंगू से रहत है, लेकिन मलेरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। एक महीने में 100 से अधिक मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हो चुकी है। चिकित्सक इलाज के साथ बचाव के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में सोमवार को सभी बेड मरीजों से भर गए। नए मरीजों की शिफ्टिंग में देरी हुई, इससे कई मरीजों का इलाज स्ट्रेचर पर ही करना पड़ा।

सरकारी अस्पतालों के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में मलेरिया के मरीज तेजी से बढ़े। इस माह भी लगातार मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बलरामपुर में बीते माह मलेरिया के करीब 70 मरीज सामने आए। सिविल में 20 और लोकबंधु में 10 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई थी। 

इसके अलावा रानीलक्ष्मीबाई, बीआरडी महानगर, राम सागर मिश्र, ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल समेत अन्य जगह पर भी जांच में बड़ी संख्या में मरीजों मेंं मलेरिया की पुष्टि हुई। जनवरी से अब तक मलेरिया के करीब 400 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, निजी अस्पतालों और लैबों में हो रही जांच में भी मलेरिया के इतने ही मरीज सामने आ चुके हैं। इसके अलावा जनवरी से अब तक डेंगू के 108 मरीज सरकारी अस्पतालों के आंकड़ों में मिल चुके हैं। इतने ही मरीज निजी अस्पतालों, लैबों में हुई जांचों में भी मिल चुके हैं।

आवासीय समितियां लगातार कर रही छिड़काव की मांग

जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति के महासचिव विनय कृष्ण पांडेय का कहना है कि जानकीपुरम और विस्तार इलाके में लगातार बुखार के मरीज सामने आ रहे हैं। नगर निगम, स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव नहीं कर रहा है। इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि इंदिरा नगर की कॉलोनियों, सेक्टरों में कूड़ा, गंदगी का अंबार है। कहीं भी फॉगिंग नहीं हो रही। एंटीलार्वा का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। लगातार नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से मांग की जा रही है। ऐसे ही गोमती नगर व गोमती नगर विस्तार की समितियों के वरिष्ठ पदाधिकारी रूप कुमार शर्मा ने भी बताया कि लगातार गंदगी, सफाई और मच्छरों से बचाव के लिए मांग की जा रही है।

मलेरिया के प्रमुख लक्षण

- ठंड लगकर तेज बुखार आना।
- बुखार उतारते समय पसीना आना।
-सिर दर्द, उल्टी या मितली
-थकान और कमजोरी
-मांसपेशियों और जोड़ो में दर्द

मलेरिया से बचाव

- मच्छरदानी का प्रयोग करें।
- पूरी बांह के कपड़े पहनकर सोएं।
- घरों के आस- पास पानी न भरने दें।
-कूलर की समय- समय पर सफाई करें।

CMO, डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि डेंगू अभी पूरी तरह से काबू में है। मलेरिया में मरीज काफी संख्या में सामने आ रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है।

ये भी पढ़े : 

World Physiotherapy Day: बेजान अंगों में जान फूंक रही फिजियोथेरेपी, दवाई मिल रहा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ

संबंधित समाचार