Gariaband encounter: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, गरियाबंद मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी समेत 10 नक्सली ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गरियाबंद/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को गुरुवार को तब बड़ी सफलता मिली जब सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली समेत दस नक्सलियों को मार गिराया। आज सुबह थाना मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना मिलने के बाद ई30, विशेष सुरक्षा बल और कोबरा की संयुक्त टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई।

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लंबी और तीव्र मुठभेड़ हुई। जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में माओवादी केंद्रीय कमेटी के कई बड़े नक्सली मारे गए हैं। मना जा रहा है कि इनमें एक प्रमुख नक्सली मनोज भी शामिल हैं, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

राखेचा ने बताया कि अभियान पूरी तरह से सुरक्षा बलों की रणनीति के तहत संपन्न हुआ। हमें मनोज के उपस्थित होने की सूचना मिली थी । अभी 10 नक्सलियों के शव मिले हैं। शेष कार्रवाई के बाद शुक्रवार सुबह पता चलेगा कि कुल कितने नक्सली मरे । एसपी ने बताया कि जिले के आसपास रहने वाले लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षा बलों को अपनी कार्रवाई में सहयोग दें।

जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां नक्सल उन्मूलन के इस अभियान को पूरी सतर्कता और योजना के साथ सफल बनाने में जुटी हुई हैं। मुठभेड़ के बाद ताज़ा हालातों की विस्तृत जानकारी और शेष कार्रवाई कल सुबह की जाएगी अभी बारिश के चलते ऑपरेशन रुका हुआ है । उन्होंने कहा कि शवों की शिनाख्त के बाद सभी जानकारी साझा की जाएगी। 

शाह की चेतावनी- बचे-खुचे नक्सली भी आत्म समर्पण कर दें वरना...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में दस कुख्यात नक्सलियों की मुठभेड़ में मौत को सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि करार देते हुए बचे हुए नक्सलियों को चेतावनी दी है कि वे जल्द आत्म समर्पण कर दें वरना उनका खात्मा निश्चित है। छत्तीसगढ़ में दस नक्सलियों के गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि आगामी 31 मार्च से पहले देश में नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, " नक्सलियों के विरुद्ध हमारे सुरक्षा बलों ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर एक करोड़ के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सलियों को मारा गिराया है। समय रहते बचे-खुचे नक्सली भी आत्मसमर्पण कर दें। आगामी 31 मार्च से पहले लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है।"

 

संबंधित समाचार