अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर की एंगेजमेंट की Photos सोशल मीडिया पर वायरल, कपूर खानदान के चमके चेहरे
बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार में खुशियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला कपूर ने हाल ही में रोहन ठक्कर के साथ अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने का फैसला किया है। 3 अक्टूबर, गुरुवार को गुजराती परंपरा के अनुसार 'गोर धना' की धूमधाम से रस्म निभाई गई। अगले दिन, यानी 4 अक्टूबर को अंशुला ने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके की दिलकश तस्वीरें साझा कीं, जिनमें पूरे परिवार की मौजूदगी ने फैंस का दिल जीत लिया। अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, सोनम कपूर, बोनी कपूर समेत कई रिश्तेदार इस समारोह की शान बढ़ाते नजर आए। 'गोर धना' विवाह से पूर्व की एक पारंपरिक गुजराती विधि है, जो दुल्हन के परिवार को दूल्हे के घरवालों से जोड़ती है। यह निजी समारोह बोनी कपूर के बांद्रा वाले आलीशान बंगले में हुआ था।
एंगेजमेंट की तस्वीरें और भावुक संदेश
अपनी और रोहन के साथ ली गई इन फोटोज के साथ अंशुला ने एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा। उन्होंने कहा, 'यह महज एक रस्म नहीं थी, बल्कि हर पल में बिखरा हुआ सच्चा इश्क था। रोहन का सबसे प्रिय वाक्यांश हमेशा "हमेशा के लिए" रहा है, और आज यह शब्द मेरे लिए इतना खूबसूरत और सत्य सा लग रहा है। उनका साथ मुझे विश्वास दिलाता है कि परी कथाएं सिर्फ कहानियों तक सीमित नहीं, बल्कि ऐसे ही लम्हों में सांस लेती हैं। ठहाके, गले मिलना, आशीर्वादों से लबालब कमरा, जो हमारी जिंदगी को परिपूर्ण बनाते हैं... और फिर मां की वो कोमल मोहब्बत, जो बिना बोले हमें सीने से लगा लेती है। उनके फूलों में, उनके लफ्जों में, उनकी जगह पर और आज भी हर कोने में उनकी उपस्थिति का अहसास। मैं बस इधर-उधर निगाह दौड़ाती रही और मन ही मन चाहती रही कि यह एहसास हमेशा बना रहे। भगवान सबको संभाले।'
https://www.instagram.com/p/DPYOLJWilbY/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
बहनों का साथ, अफवाहों पर विराम
समारोह के दौरान जान्हवी और खुशी कपूर ने बाहर पैपराजी कैमरों के लिए पोज करने से परहेज किया था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर यह कयास लगने लगे थे कि शायद वे इस खुशी के अवसर पर अनुपस्थित रहीं। लेकिन रिलीज हुई तस्वीरें साफ बयान देती हैं कि दोनों बहनें पूरे जोश के साथ समारोह का हिस्सा बनीं और परिवार की एकजुटता को निखारा।
प्यार की शुरुआत: डेटिंग ऐप से प्रपोजल तक
अंशुला और रोहन का रिश्ता इस साल जुलाई में एक डेटिंग प्लेटफॉर्म पर शुरू हुआ था। उसी दौरान रोहन ने अंशुला को शादी का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। इस रोमांटिक मोमेंट को साझा करते हुए अंशुला ने पहले भी एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं कभी उन लड़कियों में से नहीं रही जो परी कथाओं पर यकीन करती हैं... लेकिन उस दिन @rohanthakkar1511 ने जो दिया, वह इससे कहीं बेहतर था। क्योंकि यह सोच-समझकर किया गया था। सच्चा था, जानबूझकर था... और मैंने बिना हिचक "हां" कह दी।' यह जोड़ी अब फैमिली की दुआओं के बीच एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है।
