जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में लगी भीषण आग, ICU में भर्ती 7 मरीजों की जलकर दर्दनाक मौत, CM भजनलाल मौके पर पहुंचे 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में भीषण आग लगने से 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। इन मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा ट्रॉमा सेंटर के दूसरी मंजिल स्थित न्यूरो ICU वार्ड के स्टोर में आग लगने से हुआ। स्टोर में रात 11 बजकर 20 मिनट पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और इससे बाद स्टोर में रखे पेपर, आईसीयू के सामान और ब्लड सैंपलर ट्यूब में आग लग गई। सिसके बाद जहरीला धुआं ICU में भरने लग गया।

पूरा वार्ड जलकर खाक

ट्रॉमा सेंटर और अस्पताल के ICU को मिलाकर अस्पताल में कुल 24 मरीज भर्ती थे। इन सभी को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया था। जैसे ही आग लगी, मरीजों को वहां से शिफ्ट किया जाने लगा, लेकिन इन सब की वजह से 11 मरीजों की हालत काफी बिगड़ गई। 11 में से 7 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में लगी आग इतनी भीषण थी की पूरा वार्ड जलकर खाक हो गया है।

मृतकों के नाम-

पिंटू (सीकर)
दिलीप (आंधी)
श्रीनाथ (भरतपुर)
खुशमा (भरतपुर)
बहादुर (सांगानेर)
रुक्मणि (भरतपुर)

मृतकों के परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप 

ICU में भर्ती मरीजों के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही के गंभीप आरोप लगाए हैं। पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि जैसे ही अस्पताल में धुआं फैलने लगा वहां मौजूद वार्ड ब्वॉय और दूसरा स्टाफ तुरंत ही गायब हो गया। काफी देर तक मरीजों को वहां से हटाने का कोई भी इंतज़ाम नहीं किया गया। परिजनों ने अपने मरीजों को खुद ही वहां से निकाला लेकिन इनमें से 6 की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री का तत्काल हस्तक्षेप, 5-5 लाख की सहायता राशि का ऐलान

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचे और मौके पर स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ चिकित्सा मंत्री डॉ. जवाहर सिंह बेधम भी मौजूद थे। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि देने और घायल मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था करने का ऐलान किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इस मामले की गहन जांच के सख्त निर्देश दिए। सीएम ने कहा, "ऐसी लापरवाहीपूर्ण घटनाएं बिल्कुल अस्वीकार्य हैं। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।"

एसएमएस अस्पताल: राजस्थान का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र

बता दें कि जयपुर का सवाई मान सिंह अस्पताल राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां पूरे राज्य से हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

 

संबंधित समाचार