युवक ने पहना लहंगा... किया 16 श्रृंगार, दोस्त की लंबी उम्र के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भिण्डः मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने दोस्त की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। युवक ने न केवल महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार किया, बल्कि लहंगा पहनकर बाजार में पूजा सामग्री भी खरीदी। सदर बाजार में दुल्हन के लिबास में मोटरसाइकिल से निकले युवक को देखकर लोग हैरान रह गए। शुरू में लोगों को लगा कि कोई दुल्हन जा रही है, लेकिन पास जाकर पता चला कि वह युवक विनोद शर्मा है, जो अपने सबसे करीबी दोस्त गिरीश शर्मा की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत कर रहा है। 

विनोद ने कहा कि उसने दोस्त की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखा है। वह पत्नी धर्म निभाते हुए पूजा-अर्चना करेगा और करवा से जल अर्पित करने के बाद व्रत तोड़ेगा। हालांकि इस घटना को लेकर कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की है। 

विनोद शर्मा का कहना है कि "दोस्ती या प्यार में कोई जेंडर या नियम नहीं होता। यह व्रत मेरे दोस्त के प्रति मेरी सच्ची भावना और समर्पण का प्रतीक है। लहंगा पहनना और छलनी से उसका चेहरा देखना मेरे लिए भावनात्मक पल है। यह पूरा आइडिया गिरीश का ही था ताकि इस दोस्ती को हमेशा यादगार बनाया जा सके।" 

संबंधित समाचार