लखनऊ में इस स्टेशन की जिम्मेदारी संभाल रहीं महिलायें
लखनऊ, अमृत विचार : सिटी स्टेशन के संचालन और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर है। यहां तैनात अधिकारी और कर्मचारी सभी महिलायें हैं। परिचालन, वाणिज्य, सुरक्षा और तकनीकी समेत सभी कार्य इनके ही जिम्मे है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने अमृत संवाद कार्यक्रम के दौरान दी।
सिटी स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि सिटी स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का पहला स्टेशन है जहां का सभी कार्य महिलायें कर रही हैं। इस स्टेशन का पूर्ण महिला संचालन ‘नारी शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ की भावना का प्रतीक है। यह कदम महिलाओं की क्षमता, आत्मविश्वास और समर्पण को दर्शाता है। रेलवे जैसे विशाल संगठन में स्टेशन संचालन की सभी जिम्मेदारियां महिलाओं द्वारा संभालना गर्व का विषय है।
हमारी सभी महिला कर्मचारियों की मेहनत और लगन ने इस स्टेशन को एक नया मुकाम दिलाया है। उन्होंने बताया कि तीनों शिफ्ट में 34 महिला अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। जिसमें स्टेशन अधीक्षक, आरक्षण पर्यवेक्षक, टिकट संग्राहक, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), कॉटावाला, सिगनल मेंटेनर, सफाईकर्मी सहित सभी महत्वपूर्ण भूमिकाएं महिला कर्मचारी ही निभा रही हैं।
सिटी स्टेशन की मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक विजय लक्ष्मी पांडे ने बताया कि इस समय त्योहारों का मौसम चल रहा है, जिसकी वजह से स्टेशन पर भारी भीड़ होती है, लेकिन सुरक्षा से लेकर सभी जिम्मेदारियां यहां की महिला कार्मिक पूरी निष्ठा से कर रही हैं। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े :
बाराबंकी में जब भयावह रात में बदली सलमान अली के सुरों की शाम, पब्लिक की कुर्सीतोड़ परफॉर्मन्स को पुलिस ने दी विदाई
