नया इतिहास रचने को तैयार अयोध्या...पहुंची गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम, तीन ड्रोन से करेगी दियों की गिनती
अयोध्या, अमृत विचार : दीपोत्सव को लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम शुक्रवार को अयोध्या पहुंच गई है। टीम के कंसल्टेंट निश्चल बरोट ने बताया कि इस बार दो विश्व रिकॉर्ड बनने हैं, 30 लोगों की टीम उनके साथ आई है। जो नए लोग आए हैं उन्हें प्रशिक्षित करने काम किया जा रहा है। सबको अलग-अलग घाट की जिम्मेदारी दी गई है। कुल 56 घाटों पर 28 लाख दियों की गिनती यह टीम तीन विशेष ड्रोन के माध्यम से करेगी।
उन्होंने बताया कि गिनीज के नियम बड़े कठिन है। इसे हम तीन प्रकार से गिनते हैं। पहला बिछाए गए दीपों की संख्या, दूसरा बिछाए गए दीपों में कितने नहीं जले। तीसरा ड्रोन से आंकलन होता है। कहा कि दीपक बिछ जाने के बाद शनिवार शाम को टीम पूरा आंकलन करेगी। जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : बाराबंकी में जालसाजी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई: एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट में जब्त की प्रॉपर्टी
