IPL 2026: पंजाब किंग्स को मिला स्पिन गेंदबाजी कोच, गुजरात जैसी टीमों के साथ काम कर चुके सैराज बहुतुले 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 सीजन से पहले पूर्व भारतीय लेग स्पिनर सैराज बहुतुले को अपना नया स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वह सुनील जोशी की जगह लेंगे, जिन्होंने 2023 से 2025 तक यह पद संभाला था। बहुतुले, जिन्हें हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया था, जहां उन्होंने यही भूमिका निभाई थी, घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपने लंबे कोचिंग करियर का भरपूर अनुभव लेकर आए हैं।

51 वर्षीय बहुतुले इससे पहले बंगाल, केरल, विदर्भ और गुजरात जैसी टीमों के साथ काम कर चुके हैं और सभी प्रारूपों में युवा भारतीय गेंदबाजों को निखारने में उनके योगदान के लिए उन्हें व्यापक रूप से श्रेय दिया जाता है। 

बहुतुले का टीम में स्वागत करते हुए, पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, "हम सुनील जोशी को वर्षों से पंजाब किंग्स के प्रति उनकी समर्पित सेवा और योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं। आगे बढ़ते हुए, हम सैराज बहुतुले का अपने कोचिंग स्टाफ में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। खेल की उनकी गहरी समझ, खासकर घरेलू गेंदबाजों को तैयार करने और रणनीति बनाने का उनका व्यापक अनुभव, हमारी टीम के लिए अमूल्य होगा।" 

बहुतुले ने फ्रेंचाइजी में शामिल होने को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "मैं आगामी आईपीएल सीजन के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में पंजाब किंग्स से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। यह एक ऐसी टीम है जो एक अलग तरह का क्रिकेट खेलती है और मैं देख सकता हूँ कि इसमें अपार संभावनाएं हैं। 

उनके पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैं उनके साथ मिलकर उनके कौशल को निखारने और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करने के लिए उत्सुक हूँ।" 

बहुतुले रिकी पोंटिंग के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं। ब्रैड हैडिन और जेम्स होप्स अन्य सहायक कोच थे जिन्होंने 2025 सीजन में टीम के फ़ाइनल तक पहुंचने की देखरेख की थी। 

ये भी पढ़े : 

IND vs AUS ODI Series : एडिलेड वनडे में भी विराट कोहली शून्य पर आउट, यह उनके करियर का पहला खराब रिकॉर्ड

 

संबंधित समाचार