साक्षी महाराज का प्रयास रहा सफल :  उन्नाव में रुकेगी कोटा-पटना एक्सप्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस अब उन्नाव स्टेशन पर रुकेगी। यानी की उन्नाव स्टेशन से भी यात्री इस ट्रेन का सफर कर सकेंगे। यह जानकारी उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने दी है। 

दरअसल, उन्नाव सांसद डॉ. साक्षी महाराज लंबे समय से इस ट्रेन के उन्नाव स्टेशन पर ठहराव के लिए प्रयासरत थे, जिसका परिणाम अब आया है। हालांकि अभी इस ट्रेन का प्रयोगात्मक ठहराव स्वीकृत किया गया है। इस ट्रेन के उन्नाव स्टेशन पर रुकने से स्थानीय व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। 

उन्नाव स्टेशन पर ट्रेन के रुकने का समय

•    13239 (पटना - कोटा एक्सप्रेस): दिनांक 06.11.2025 को उन्नाव स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान रात्रि  00:36/00:38  बजे होगा।
•    13240 ( कोटा– पटना एक्सप्रेस): दिनांक 05.11.2025 को  उन्नाव स्टेशन पर  आगमन/ प्रस्थान प्रातः 05:16/05:18  बजे होगा ।

संबंधित समाचार