UP: मैलानी-नानपारा के बीच चार माह बाद गूंजी ट्रेन की सीटी, यात्रियों में उत्साह
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। चार महीने की लंबी प्रतीक्षा के बाद मंगलवार सुबह जब पलिया, बिलरायां और तिकुनियां आदि रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की सीटी गूंजी तो लोगों के चेहरे खिल उठे। बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे। चालक और गार्ड का माल्यार्पण कर स्वागत किया और टिकट लेकर यात्रा की।
करीब चार महीने पहले शारदा नदी के पानी का रिसाव भीरा व पलिया के बीच बोझवा के निकट रेल ट्रैक के नीचे से शुरू हो गया था। इस पर 29 जून से मैलानी और नानपारा के बीच ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, रेलवे के अधिकारियों ने ट्रैक ठीक होने पर ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू करने की बात कही थी, लेकिन इस बीच रेलवे ट्रैक दुरुस्त न होने की बात कहकर संचालन को टालता रहा।
इससे लोग आशंकित हो उठे। उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी थी कि रेलवे इस रूट पर संचालन बंद करने की फिराक में है। इस पर पूरे तराई के लोग लामबंद हो गए। नया सवेरा गांजर विकास संगठन ने गांव-गांव बैठकें कर आंदोलन की रणनीति शुरू की। वहीं पलिया में ट्रेन बंद होने के विरोध में रेल चलाओ, पलिया बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक कमलेश राय के नेतृत्व में 13 दिन धरना-प्रदर्शन भी हुआ।
इसके अलावा व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने रेल प्रशासन को ज्ञापन और पत्र भेजकर मांग की थी। तीन दिन पहले रेलवे ने इस रूट पर ट्रेनों का संचालन 04 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की। मंगलवार को नानपारा से चलकर पहली ट्रेन सुबह करीब 10 बजे जब बेलरायां पहुची तो पहले ही मौजूद लोगों ने चालक और गार्ड का माला पहना कर स्वागत किया। ट्रेन की सीटी गूंजते ही लोग खुशी से झूम उठे। पलिया कलां की तरफ जाने वाले यात्रियों ने टिकट लेकर रेल का सफर पूरा किया।
पलिया कलां। पहली ट्रेन सुबह 8:30 बजे और दूसरी 9:50 बजे पलिया स्टेशन पर पहुंची। मैलानी से नानपारा जाने वाली ट्रेन जैसे ही सुबह करीब 8:30 बजे पलिया स्टेशन पहुंची, तो बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर स्वागत करने पहुंच गए। लोगों ने ट्रेन के चालक और गार्ड का माल्यार्पण कर मिष्ठान्न खिलाया। लोगों ने कहा कि चार माह से बंद रेल सेवा शुरू होने से अब यात्रा फिर से आसान हो गई है। इस मौके पर स्टेशन पर खूब चहल-पहल और रौनक देखने को मिली।
मैलानी-नानपारा रूट की सभी ट्रेनें बंद होने से कर दी यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस दौरान आशीष पटेल, रईस अहमद, राहुल गुप्ता, विश्वकांत त्रिपाठी समेत कई लोगों ने स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को स्टेशन पर कुल 77 टिकट बेचे गए, जबकि कई यात्रियों ने अन्य स्टेशनों दुधवा, बेलरायां, तिकुनियां, बिछिया व नानपारा के लिए यात्रा की। यात्रियों ने कहा कि ट्रेन सेवा शुरू होने से अब समय और धन दोनों की बचत होगी।
निजी वाहनों और बसों में धक्के खाने की रही मजबूरी
ट्रेन संचालन बंद हो ने मैलानी-नानपारा मार्ग पर यात्रियों को बसों और निजी वाहनों से धक्के खाते हुए सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा था। इससे उन्हें कई गुना अधिक किराया भी देना पड़ता था। मैलानी से पलिया तक रेल का किराया 10 रुपये तो बस का किराया 55 रुपये है। यही नहीं पलिया से आगे जाने वालों को अधिक किराए के साथ ही अनेक परिशानियां झेलनी पड़ रहीं थीं। अब ट्रेन चली तो यात्रियों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
