UP News: इलेक्ट्रानिक सिटी बसों का संचालन बंद, हजारों यात्री परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ/मोहनलालगंज, अमृत विचार: मोहनलालगंज कस्बे से दुबग्गा डिपो की इलेक्ट्रानिक सिटी बसों का संचालन अचानक बंद हो जाने से यात्रियों में रोष है। ये बसें बीते कई वर्षों से अवध हॉस्पिटल चौराह, बंगला बाजार, तेलीबाग, उतरठिया और पीजीआई होते हुए मोहनलालगंज तक आती थीं। प्रतिदिन डेढ़ दर्जन बसों से लगभग पांच हजार लोग सफर करते थे।

सोमवार को उच्च अधिकारियों के आदेश के तहत परिवहन विभाग ने मोहनलालगंज तक बसों का संचालन बंद कर नगरीय क्षेत्र तक सीमित कर दिया। अब बसें दो किलोमीटर पहले गोपालखेड़ा पुल से वापस लखनऊ जा रही हैं। यात्रियों को नगर पंचायत सीमा पर उतरना पड़ता है और मोहनलालगंज आने के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है।

क्षेत्रीय लोग सीएम, परिवहन मंत्री और स्थानीय विधायक से बस संचालन मोहनलालगंज तक करने की मांग करेंगे। नगरीय परिवहन सेवा के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि कस्बा नगरीय सीमा से बाहर होने के कारण बस संचालन बंद किया गया है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज